'बागी 4' : टाइगर श्रॉफ की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज की सबसे दमदार फिल्मों में से एक
रेटिंग :- **** स्टार (4 स्टार) 'बागी 4' फिल्म बड़ा सरप्राइज पैकेज है, जिसका प्रभाव लंबे समय तक हो सकता है। साजिद नाडियाडवाला ने इस कहानी को लिखा है और निर्मित किया है। यह फिल्म एक बार फिर साबित करती है कि उन्हें बॉलीवुड का 'फ्रेंचाइज किंग' क्यों कहा जाता है। 'हाउसफुल 5' की शानदार सफलता के बाद नाडियाडवाला ने 'बागी 4' के साथ उसी जोश को बरकरार रखा है।