रिलीज को तैयार साइलेंट फिल्म 'गांधी टॉक्स', पर्दे पर दिखेगी विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और अदिति राव की तिकड़ी
मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और अदिति राव हैदरी स्टारर पैन-इंडिया फिल्म 'गांधी टॉक्स' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। जी स्टूडियोज ने अपनी महत्वाकांक्षी और अनोखी फिल्म 'गांधी टॉक्स' को लेकर घोषणा करते हुए बताया कि फिल्म इसी साल रिलीज होगी।