'भारत' वैश्विक स्तर पर सबसे गतिशील फिनटेक बाजारों में से एक के रूप में उभर रहा
नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। भारत मोबाइल फर्स्ट सॉल्यूशन, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (यूपीआई, आधार, अकाउंट एग्रीगेटर) और विनियामक स्पष्टता के संयोजन से वैश्विक स्तर पर सबसे गतिशील फिनटेक बाजारों में से एक के रूप में उभरा है। यह जानकारी सोमवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।