'डीएवाई-एनआरएलएम' गरीबों की आजीविका में सुधार के लिए दुनिया की सबसे बड़ी पहलों में से एक
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) को 2010 में पिछली स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाई) को नया रूप देकर एक मिशन-मोड योजना के रूप में शुरू किया गया था। 2016 में इस कार्यक्रम का नाम बदलकर दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) कर दिया गया।