भारत- अमेरिका व्यापार वार्ता मार्केट सेंटिमेंट के लिहाज से महत्वपूर्ण: विशेषज्ञ
नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। बाजार विशेषज्ञों ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत सुस्त रही है, जिसका मुख्य कारण अमेरिका द्वारा अपेक्षा से अधिक टैरिफ लगाया जाना है। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के परिणामस्वरूप किसी भी तरह का विकास बाजार के लिए सहायक हो सकता है।