मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,312.32 और निफ्टी 73.75 अंक या 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,752.45 पर था।
शेयर बाजार में बिकवाली की वजह प्रीमियम वैल्यूएशन और मिलेजुले वैश्विक संकेतों को माना जा रहा है।
बाजार में गिरावट का नेतृत्व एफएमसीजी शेयरों ने किया। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1.50 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अतिरिक्त, ऑटो, फार्मा, मेटल, रियल्टी, इन्फ्रा,कमोडिटी और हेल्थकेयर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।
हालांकि, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स हरे निशान में थे।
मिडकैप और स्मॉलकैप में मिला जुला कारोबार देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 13 अंक की मामूली गिरावट के साथ 57,141 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 58 अंक या 33 प्रतिशत बढ़कर 17,784 पर था।
सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, एसबीआई, टाटा मोटर्स और एलएंडटी टॉप गेनर्स थे। आईसीटी, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स थे।
एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक दे ने कहा कि निफ्टी आज एक और दिन कंसोलिडेशन में रहा। इंडेक्स के लिए सपोर्ट 24,700 पर है और अगर यह 24,800 के ऊपर जाता है तो एक बड़ा मूव देखने को मिल सकता है।
जानकारों के मुताबिक, निवेशकों की निगाहें आने वाले समय में यूएस फेड मीटिंग मिनट्स, चौथी तिमाही के जीडीपी आंकड़े और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर होंगी।
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मिलीजुली हुई थी। सुबह करीब 9.26 बजे, सेंसेक्स 92.61 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,459.02 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 16.75 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,809.45 पर कारोबार कर रहा था।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 27 मई को 348.45 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 10,104.66 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
--आईएएनएस
एबीएस/