ओसवाल पंप्स का खर्च वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीनों में 23.83 प्रतिशत बढ़ा, आय में भी हुआ इजाफा
नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। ओसवाल पंप्स लिमिटेड का कुल खर्च वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीनों में 23.83 प्रतिशत बढ़कर 781.82 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पूरे वित्त वर्ष 24 में 631.35 करोड़ रुपए था। कंपनी की रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) में यह जानकारी दी गई।