हमारे एमडी और सीईओ के खिलाफ लीलावती ट्रस्ट के आरोप निराधार और दुर्भावनापूर्ण : एचडीएफसी बैंक
मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। एचडीएफसी बैंक ने लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट (एलकेएमएम ट्रस्ट) के आरोपों का खंडन किया और इसे “निराधार और दुर्भावनापूर्ण” बताया।