वॉट्सऐप नए बीटा अपडेट में स्टेटस में दिखाएगा ऐड्स, चैनल्स को करेगा प्रमोट
नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। मेटा ने नए एड फीचर्स को टेस्ट कर वॉट्सऐप से पैसे कमाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने लेटेस्ट एंड्रॉइड बीटा अपडेट (वर्जन 2.25.21.11) में दो नए टूल 'स्टेटस ऐड्स' और 'प्रमोटेड चैनल्स' पेश किए हैं।