ईशान खट्टर के बारे में बोले अनुज दुहान, 'को-स्टार से भाइयों में बदलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही'
मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)। वॉर फिल्म 'पिप्पा' में नजर आने वाले अनुज सिंह दुहान ने मुख्य कलाकार ईशान खट्टर के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि सेट पर हम दोनों कैसे एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए थे, यहां तक कि वे रूम भी शेयर करते थे।