जब खलनायक बन गए दर्शकों के चहेते : विलेन और कॉमेडी का संगम हैं शक्ति कपूर और गोविंद नामदेव
नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)। खलनायक की भूमिका हो या कॉमेडी के जरिए लोगों के दिलों को जीतना, हिंदी सिनेमा में ऐसा एक साथ बहुत कम ही देखने को मिलता है। भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार शक्ति कपूर और गोविंद नामदेव इसके जीते-जागते उदाहरण हैं। इन दो अलग-अलग पृष्ठभूमि से आने वाली शख्सियतों में ये दुर्लभ और खास कला दिखाई देती है।