जुड़वा बहनों की दमदार कहानी है 'दो पत्ती', इमोशन्स और सस्पेंस से भरपूर फिल्म के संवाद जबरदस्त
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस) । दो पत्ती आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी जुड़वा बहनों सौम्या और शैली के घर से शुरू होती है, जिनकी मां के गुजर जाने के बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है। सौम्या पीटीएसडी (पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर) से पीड़ित है जबकि शैली उसे गलत समझती है, जिससे दोनों बहनों के बीच दरार आ जाती है। फिल्म में कृति सेनन ने डबल रोल किया है।