पीएम किसान सम्मान निधि योजना : आर्थिक तौर पर सशक्त हो रहे किसान, लाभार्थियों ने जताया आभार

पीएम किसान सम्मान निधि योजना : आर्थिक तौर पर सशक्त हो रहे किसान, लाभार्थियों ने जताया आभार

जोधपुर/रोहतक, 2 अगस्त (आईएएनएस)। देशभर के किसानों को ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 20वीं किस्त के तहत 2,000 रुपए की सहायता राशि मिली, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना : आर्थिक तौर पर सशक्त हो रहे किसान, लाभार्थियों ने जताया आभार

August 2, 2025 3:51 PM

जोधपुर/रोहतक, 2 अगस्त (आईएएनएस)। देशभर के किसानों को ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 20वीं किस्त के तहत 2,000 रुपए की सहायता राशि मिली, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

500 रुपये से शुरू हुआ था सुनील ग्रोवर का सफर, आज कॉमेडी में बनाया खास मुकाम

August 2, 2025 4:04 PM

मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। हर चमकते चेहरे के पीछे एक संघर्ष की कहानी छिपी होती है। सुनील ग्रोवर ने भी अपनी जिंदगी में कड़ी चुनौतियों को पार कर सफलता को हासिल किया है। आज वह डॉ. मशहूर गुलाटी, गुत्थी, और रिंकू भाभी जैसे यादगार किरदारों के जरिए करोड़ों लोगों को हंसाने वाले चेहरे बन चुके हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का रास्ता उतना आसान नहीं था जितना स्क्रीन पर उनकी कॉमिक टाइमिंग को देखकर लगता है।

  • 'तू बच्चा है या रेडियो?'...जब टैलेंट देख मनीष पॉल की टीचर ने हैरानी से पूछा सवाल

    August 2, 2025 3:37 PM

    मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। मनीष पॉल भारतीय मनोरंजन जगत के ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत, प्रतिभा और अलग अंदाज के दम पर छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक एक लंबा सफर तय किया है। वह न सिर्फ एक शानदार होस्ट हैं, बल्कि एक उम्दा अभिनेता, मॉडल, आरजे, वीजे और अब यूट्यूबर भी हैं। वह बचपन से ही लोगों को अपनी बातों और अंदाज से प्रभावित करते हैं। स्कूल में जब पहली बार उन्होंने स्टेज पर बोलना शुरू किया, तो उनकी टीचर तक हैरान रह गईं और कहा, 'तू बच्चा है या रेडियो?' उस एक बात ने मानो उनके पूरे जीवन की दिशा तय कर दी।

  • रुबीना से घंटों चली लड़ाई को चुटकी में सुलझा देते हैं अभिनव शुक्ला, बताया क्या है उनके जादुई शब्द

    August 2, 2025 3:30 PM

    मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। टीवी पर आने वाला शो 'पति पत्नी और पंगा' इन दिनों काफी चर्चा में है। इसमें रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी नजर आएंगे। इस बीच कपल ने बताया कि बच्चियों की पैदाइश के बाद वह किस तरह से अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रख रहे हैं। साथ ही अपने उन जादुई शब्दों के बारे में भी बताया, जिन्हें बोलकर वह घंटों चली लड़ाई को चुटकी में सुलझा लेते हैं।

  • वैभव राज गुप्ता ने शेयर किया सेट का यादगार अनुभव और सख्त डाइट का किस्सा

    August 2, 2025 3:02 PM

    मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता वैभव राज गुप्ता ने अपनी करियर यात्रा, 'मंडला मर्डर्स' में निभाए गए किरदार विक्रम सिंह और मुंबई में मिले अनुभवों को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि गुजरात से लेकर अब तक का उनका यह सफर कड़ी मेहनत और लगन से भरा रहा है। साथ ही बताया कि उन्होंने इस सीरीज में अपने किरदार के लिए छह से आठ महीने तक कड़ा अभ्यास किया।

July 31, 2025 8:15 PM

Election Commission पर Rahul Gandhi के बयान ​का Vijay Kumar Sinha ने दिया करारा जवाब​

पटना, बिहार: राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर दिए गए बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग किसी पार्टी की एजेंसी नहीं हैं, ये संवैधानिक संस्था है। संवैधानिक संस्था का मजाक बनाना संविधान का अपमान है और संविधान के अपमान करने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ वो संविधान की किताब लेकर चलते हैं और दूसरी तरफ वो संवैधानिक संस्था का अपमान करते हैं।

सुनील छेत्री : फौजी पिता और फुटबॉलर मां के बेटे, जिन्होंने भारत में फुटबॉल को नया मुकाम दिया

August 2, 2025 3:58 PM

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई यादगार जीत दिलाई हैं। उनका समर्पण, फिटनेस और नेतृत्व युवाओं के लिए प्रेरणा है। गोल करने की क्षमता उन्हें एक 'लीजेंड' बनाती है।

  • टी20 सीरीज: पाकिस्तान के खिलाफ 'करो या मरो' के मुकाबले में उतरेगी वेस्टइंडीज की टीम

    August 2, 2025 9:46 AM

    नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में दूसरा टी20 मैच आयोजित होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार तीन अगस्त की सुबह साढ़े पांच बजे से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम सीरीज का अपना पहला मैच गंवा चुकी है। शृंखला में बने रहने के लिए वेस्टइंडीज को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

  • 2 अगस्त : इंडियन और कैरेबियन क्रिकेट को दो शानदार क्रिकेटर देने वाली तारीख

    August 1, 2025 8:48 PM

    नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट के मैदान पर जोरदार प्रतिस्पर्धा रही है। भारतीय टीम ने 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर ही अपना पहला वनडे विश्व कप जीता था। क्रिकेट से इतर भी दोनों ओर के क्रिकेटरों के बीच संबंध मधुर हैं। भारत में कैरेबियाई क्रिकेट स्टाइल हमेशा से पसंद किया जाता रहा है और आईपीएल में भी विंडीज क्रिकेटरों की खूब मांग रहती है। 2 अगस्त भारत और वेस्टइंडीज को जोड़ने वाली ऐसी अहम तारीख है, जब अरशद अयुब और फिलो वालेस का जन्मदिन होता है।

  • एमवी श्रीधर : शानदार बल्लेबाज, जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में कभी नहीं मिल पाई जगह

    August 1, 2025 6:32 PM

    नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। क्रिकेट में करियर देख रहे हर युवा का सपना होता है कि एक न एक दिन वह भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करेगा। कुछ को सफलता मिलती है तो कुछ को निराशा। कुछ अपने राज्य के रणजी स्तर तक पहुंचते हैं, लेकिन इसके बाद राष्ट्रीय टीम तक का सफर काफी कठिन होता है। प्रथम श्रेणी खेलने वाले कई क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्हें कभी राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं चुना गया। एम.वी. श्रीधर भी एक ऐसे ही क्रिकेटर थे।