पीएम किसान सम्मान निधि योजना : आर्थिक तौर पर सशक्त हो रहे किसान, लाभार्थियों ने जताया आभार
जोधपुर/रोहतक, 2 अगस्त (आईएएनएस)। देशभर के किसानों को ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 20वीं किस्त के तहत 2,000 रुपए की सहायता राशि मिली, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।