भारतीय शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद, निफ्टी 26,000 के पार
व्यापारबाजारOctober 29, 2025 4:06 PM

भारतीय शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद, निफ्टी 26,000 के पार

मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 368.97 अंक या 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 84,997.13 और निफ्टी 117.70 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,053.90 पर बंद हुआ।

एनडीए की आंधी में महागठबंधन उड़ जाएगा : शाहनवाज हुसैन

October 29, 2025 5:32 PM

पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के हर परिवार को सरकारी नौकरी देने के बयान पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि झूठे दावों पर जनता विश्वास नहीं करती है।

दिल्ली हाईकोर्ट से 'द ताज स्टोरी' के खिलाफ जनहित याचिका खारिज, रिलीज का रास्ता साफ

October 29, 2025 4:15 PM

मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म 'द ताज स्टोरी' को लेकर दाखिल जनहित याचिका (पीआईएल) को खारिज कर दिया है। याचिका में फिल्म पर आरोप लगाया गया था कि इसमें इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और इसके रिलीज होने से देश में माहौल बिगड़ सकता है।

ताइक्वांडो : एक प्राचीन युद्ध कला, जिसे ओलंपिक ने भी अपनाया

October 29, 2025 4:17 PM

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोरियन मार्शल आर्ट 'ताइक्वांडो' की उत्पत्ति और इतिहास के बारे में कई किवदंतियां प्रचलित हैं। इसे बोधिधर्म (पांचवीं से छठी शताब्दी) नामक एक भारतीय बौद्ध भिक्षु से भी जोड़कर देखा जाता है, जिनका जन्म दक्षिण भारत में 'पल्लव राज्य' के राज परिवार में हुआ था।

October 25, 2025 8:11 PM

"स्कूल ऑफ एक्सीलेंस" योजना से बदली तस्वीर, हापा गांव की लाइब्रेरी बनी युवाओं की आशा

साबरकांठा की हिम्मतनगर तालुका में हापा गांव का यह प्राथमिक स्कूल बेहद खास है। इस स्कूल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा तो दी ही जाती है, साथ ही उनके ओवरऑल डेवलपमेंट का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। इस प्राइमरी स्कूल में उपलब्ध कराई गईं मॉडर्न एजुकेशनल फैसेलिटीज का श्रेय गुजरात सरकार की स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जैसी योजनाओं को जाता है। स्कूल में एक माडर्न लाइब्रेरी भी स्थापित की गई है। #gujarat #gujaratinews #gujaratgovernment #SchoolOfExcellence #ModernLibrary #RuralEducation #GujaratEducationModel #InspiringVillageStory