छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

रायपुर, 22 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ईडी की हिरासत खत्म होने के बाद चैतन्य बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

July 22, 2025 7:32 PM

रायपुर, 22 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ईडी की हिरासत खत्म होने के बाद चैतन्य बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

'जब 'हंटर 2' के सेट पर अचानक आई भीड़, तो सुनील शेट्टी ने...' मजेल व्यास ने सुनाया किस्सा

July 22, 2025 7:45 PM

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री मजेल व्यास ने 'हंटर 2' की शूटिंग से जुड़ा एक यादगार अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि थाईलैंड में शूटिंग के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए को-स्टार सुनील शेट्टी ने मदद की थी और उनका पूरा ध्यान रखा था।

  • 'शंकर : द रिवोल्यूशनरी मैन' में नजर आएंगे अभिषेक निगम

    July 22, 2025 7:11 PM

    मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। शिल्पा शिरोडकर की आने वाली सीरीज 'शंकर : द रिवोल्यूशनरी मैन' की स्टारकास्ट में अभिनेता अभिषेक निगम शामिल हो गए हैं। वह सीरीज में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।

  • मोहन आगाशे बर्थडे स्पेशल : मेडिकल की पढ़ाई ने बनाया शानदार अभिनेता, किरदारों में डाली जान

    July 22, 2025 6:55 PM

    मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय सिनेमा में ऐसे कलाकार काफी कम होते हैं, जो अभिनय की दुनिया के साथ-साथ मेडिकल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान को कायम रख पाते हैं। मोहन आगाशे इन कलाकारों में से हैं, एक तरफ वह मनोचिकित्सक के तौर पर लोगों का इलाज करते हैं, वहीं दूसरी ओर फिल्मों में विलेन या ग्रे शेड्स वाले किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। दोनों क्षेत्रों में उनकी मौजूदगी ही उन्हें बेहद खास बनाती है। मोहन आगाशे ने इन दोनों दुनिया को जिस सहजता से जोड़ा है, वह उन्हें अन्य कलाकारों से अलग करता है। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके मनोचिकित्सक बनने का फायदा उन्हें अभिनय में भी हुआ?

  • बर्थडे स्पेशल : कभी जिसका मजाक बना, आज उसी आवाज के दीवाने हैं लोग

    July 22, 2025 6:50 PM

    नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। हिमेश रेशमिया का नाम सामने आते ही रोमांस में डूबी आवाज सामने आ जाती है। 23 जुलाई 1973 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में जन्मे हिमेश रेशमिया आज बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी अनूठी आवाज और संगीत से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। हालांकि, उनका सफर आसान नहीं रहा। अपनी खास आवाज की वजह से उनका मजाक भी बना और लोगों ने तरह-तरह के ताने भी कसे।

July 17, 2025 7:04 PM

पुरी में किशोरी को जिंदा जलाने की कोशिश, एम्स में पीड़िता का हाल जानने पहुंचे बीजेपी विधायक

पुरी, ओडिशा : पुरी में जघन्य वारदात हुई। यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े किशोरी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पिपली से बीजेपी विधायक आश्रित पटनायक किशोरी का हाल जानने एम्स पहुंचे। उन्होंने कहा, "यह एक संवेदनशील घटना है। पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है। वह मेरी छोटी बहन है, हम लोग उसकी हालत देखने यहां आए हैं। डॉक्टर से बात करेंगे कि उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए, यह हमारी प्राथमिकता है...।"

प्रियांश आर्य : आईपीएल में शतक जड़ने वाला 'अनकैप्ड' खिलाड़ी, जिसे इंटरनेशनल लेवल पर मौके की तलाश

July 22, 2025 6:46 PM

नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। अगर एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए, तो दिग्गज खिलाड़ियों के साथ लिस्ट में प्रियांश आर्य का नाम भी आता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिल्ली प्रीमियर लीग-2024 (डीपीएल) में यह कारनामा किया था।