मोहन आगाशे बर्थडे स्पेशल : मेडिकल की पढ़ाई ने बनाया शानदार अभिनेता, किरदारों में डाली जान
July 22, 2025 6:55 PM
मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय सिनेमा में ऐसे कलाकार काफी कम होते हैं, जो अभिनय की दुनिया के साथ-साथ मेडिकल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान को कायम रख पाते हैं। मोहन आगाशे इन कलाकारों में से हैं, एक तरफ वह मनोचिकित्सक के तौर पर लोगों का इलाज करते हैं, वहीं दूसरी ओर फिल्मों में विलेन या ग्रे शेड्स वाले किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। दोनों क्षेत्रों में उनकी मौजूदगी ही उन्हें बेहद खास बनाती है। मोहन आगाशे ने इन दोनों दुनिया को जिस सहजता से जोड़ा है, वह उन्हें अन्य कलाकारों से अलग करता है। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके मनोचिकित्सक बनने का फायदा उन्हें अभिनय में भी हुआ?