शरद जोशी: व्यंग्य के सरताज, हास्य के जादूगर, समाज और सत्ता को दिखाया आईना
नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। हिन्दी साहित्य में कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी लेखनी से न केवल हंसी बिखेरी हैं, बल्कि समाज की नब्ज को भी टटोला है। शरद जोशी ऐसे ही एक अनमोल रत्न हैं, जिन्होंने व्यंग्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। वे ऐसे व्यंग्यकार रहे, जिन्होंने अपनी लेखनी से समाज के चेहरे पर हंसी की रेखाएं खींचीं, मगर उन रेखाओं में छिपी थी गहरी चोट और आत्ममंथन की पुकार।