पीएम मोदी ने 'राधाकृष्ण संकीर्तन मंडली' को बताया खास, बोले- भक्ति के साथ ये देते हैं पर्यावरण बचाने का मंत्र
नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में क्योंझर की भजन कीर्तन मंडली का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि आखिर ये मंडली क्यों खास है?