हिजबुल से द रेजिस्टेंस फ्रंट तक, पाकिस्तान के लोकल टेररिस्ट नैरेटिव की खुली पोल

हिजबुल से द रेजिस्टेंस फ्रंट तक, पाकिस्तान के लोकल टेररिस्ट नैरेटिव की खुली पोल

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान लंबे समय से कश्मीर मुद्दे को स्थानीय बनाने की कोशिश करता रहा है। पाकिस्तान ने हिजबुल मुजाहिदीन को एक स्थानीय आतंकवादी संगठन के इरादे से बनाया था। हिजबुल मुजाहिदीन के पतन के बाद उसने लश्कर-ए-तैयबा के लिए एक प्रॉक्सी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) बनाया।

एसवीपीआई एयरपोर्ट ने गुजरात में एक्सपोर्ट को बूस्ट करने के लिए एकीकृत कार्गो टर्मिनल स्थापित किया

September 5, 2025 6:36 PM

अहमदाबाद, 5 सितंबर (आईएएनएस)। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय (एसवीपीआई) हवाई अड्डे ने 20,000 वर्ग मीटर से अधिक परिचालन क्षेत्र में प्रतिवर्ष 2,00,000 मीट्रिक टन (एमटी) तक कार्गो को संभालने की बढ़ी हुई क्षमता के साथ एक अत्याधुनिक एकीकृत कार्गो टर्मिनल (आईसीटी) स्थापित किया है।

'बागी 4' : टाइगर श्रॉफ की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज की सबसे दमदार फिल्मों में से एक

September 5, 2025 2:15 PM

रेटिंग :- **** स्टार (4 स्टार) 'बागी 4' फिल्म बड़ा सरप्राइज पैकेज है, जिसका प्रभाव लंबे समय तक हो सकता है। साजिद नाडियाडवाला ने इस कहानी को लिखा है और निर्मित किया है। यह फिल्म एक बार फिर साबित करती है कि उन्हें बॉलीवुड का 'फ्रेंचाइज किंग' क्यों कहा जाता है। 'हाउसफुल 5' की शानदार सफलता के बाद नाडियाडवाला ने 'बागी 4' के साथ उसी जोश को बरकरार रखा है।

मोहाली में टेस्ट डेब्यू करना मेरे क्रिकेट करियर का सबसे यादगार पल : अमित मिश्रा

September 4, 2025 6:14 PM

नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। अपनी लेग स्पिन से दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को छकाने वाले अमित मिश्रा ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। मिश्रा ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से संन्यास की घोषणा की।

  • माधव गोपाल कामथ ने जीता 'विश्व युवा स्क्रैबल चैंपियन- 2025' का खिताब

    September 4, 2025 3:19 PM

    मुंबई, 4 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के 14 वर्षीय माधव गोपाल कामथ ने विश्व युवा स्क्रैबल चैंपियनशिप - 2025 (डब्ल्यूवाईएससी) का खिताब जीत लिया है। वह वैश्विक स्क्रैबल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं। भारतीय स्क्रैबल के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है।

  • लांस क्लूजनर : गन्ने के खेत में काम करने वाला बना दुनिया का बेहतरीन ऑलराउंडर

    September 3, 2025 8:28 PM

    नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। मनुष्य की किस्मत बदलते देर नहीं लगती। उसे बस अपनी मेहनत और पुरुषार्थ पर यकीन होना चाहिए। स्पष्ट लक्ष्य के लिए किया गया परिश्रम मनुष्य को फर्श से अर्श पर पहुंचा देता है। कुछ ऐसी ही कहानी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास के एक सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर की है, जो कभी गन्ने के खेतों में काम किया करता था।

  • किरण मोरे : एक शानदार विकेटकीपर, जिन्होंने बल्ले से भी दिखाई जीवटता

    September 3, 2025 4:39 PM

    नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। किरण मोरे भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपनी विकेटकीपिंग क्षमताओं के अलावा बल्ले से भी योगदान देते हुए निचले क्रम में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। विकेट के पीछे तेजतर्रार स्टंपिंग के लिए मशहूर किरण मोरे उस दौर के खिलाड़ी थे जब विकेटकीपिंग बहुत क्लासिक और तकनीकी कला थी। उस दौर के विशेषज्ञ टेस्ट विकेटकीपर भले ही शानदार बल्लेबाज नहीं थे, लेकिन क्रिकेट में बड़ा नाम थे। मोरे ने भी भले ही ज्यादा रन नहीं बनाए, लेकिन वह एक सक्षम बल्लेबाज भी थे। उन्होंने अक्सर दबाव की स्थिति से भारत को बाहर निकाला।