पीएम मोदी ने बीदरी कला को दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान, कलाकारों ने जताई खुशी
बीदर, 13 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपनी विदेश यात्रा के दौरान घाना के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और स्पीकर को खास गिफ्ट दिए। इसने कर्नाटक की बीदरी कला की ख्याति में चार चांद लगा दिए हैं। बीदरी कलाकारों ने पीएम मोदी से खुद को मिली इस नई पहचान पर रविवार को खुशी व्यक्त की।