यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे सभी कोचों में लगाएगा सीसीटीवी कैमरे
राष्ट्रीयJuly 13, 2025 7:48 PM

यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे सभी कोचों में लगाएगा सीसीटीवी कैमरे

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सकारात्मक परीक्षण परिणामों के आधार पर, रेलवे ने सभी यात्री कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है। इस पहल से ट्रेनों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगेगा और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

पीएम मोदी ने बीदरी कला को दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान, कलाकारों ने जताई खुशी

July 13, 2025 9:46 PM

बीदर, 13 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपनी विदेश यात्रा के दौरान घाना के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और स्पीकर को खास गिफ्ट दिए। इसने कर्नाटक की बीदरी कला की ख्याति में चार चांद लगा दिए हैं। बीदरी कलाकारों ने पीएम मोदी से खुद को मिली इस नई पहचान पर रविवार को खुशी व्यक्त की।

'अलमारी का अचार' का 22वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

July 13, 2025 5:17 PM

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। आगामी शॉर्ट फिल्म 'अलमारी का अचार' का वर्ल्ड प्रीमियर 25 जुलाई को 22वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में होने जा रहा है। यह फिल्म 'क्वीर स्पेशल प्रोग्राम' में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म को फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है।

  • बंगाली सिनेमा से है गहरा प्यार और जुड़ाव : राजकुमार राव

    July 13, 2025 4:43 PM

    मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव हाल ही में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मालिक' को मिल रही प्रतिक्रिया का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने बंगाली सिनेमा की जमकर तारीफ की।

  • 14 साल तक चली लड़ाई, जानें कैसे एक विज्ञापन ने मधु सप्रे की बदल दी जिंदगी

    July 13, 2025 4:02 PM

    मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। मधु सप्रे 1990 के दशक में भारत की मॉडलिंग और ग्लैमर की दुनिया के चर्चित नामों में से एक है। उन्होंने अपनी खूबसूरती, स्टाइल और हिम्मत के चलते मॉडलिंग की दुनिया में खास पहचान बनाई। 1992 में मिस इंडिया बनीं और 'मिस यूनिवर्स' जैसी बड़ी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया, यहां वो दूसरी रनर-अप रहीं। वह करियर में अपना नाम कमा रही थीं, लेकिन इस बीच एक विज्ञापन के कारण वह विवादों में आ गईं, जिसका असर उनके न सिर्फ करियर पर, बल्कि जीवन पर भी पड़ा।

  • स्मृति शेष: गजलों का शहजादा, वो जादूगर जिसने साज से रचे जज्बात, निधन के 30 साल बाद मिला फिल्म फेयर अवॉर्ड

    July 13, 2025 3:49 PM

    नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। जब सुर किसी जादू की तरह दिल में उतरें और हर धुन में कुछ खास एहसास हो, तो समझ लीजिए वह संगीत मदन मोहन का है। 14 जुलाई, 1975 को हिंदी सिनेमा ने एक ऐसे जादूगर को खो दिया, जिसने अपनी धुनों से गीतों को अमर करने के साथ-साथ लाखों दिलों में भावनाओं का समंदर उड़ेल दिया। मदन मोहन, जिन्हें लता मंगेशकर 'मदन भैया' और 'गजलों का शहजादा' कहती थीं, वह एक फौजी से लेकर संगीत के शिखर तक पहुंचने वाले अनमोल रत्न थे।

July 13, 2025 9:16 PM

तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक के बाद क्या बोले नेता ?

बिहार के पटना में महागठबंधन के साथी दलों की लंबी बैठक हुई। इस बैठक में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे, चुनाव आयोग, बिहार क्राइम, सीएम फेस को लेकर चर्चा हुई। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवास पर हुई छह घंटे की बैठक में चुनाव को लेकर कई रणनीतियां भी फाइनल हुईं... इस बैठक में शामिल हुए नेताओं ने अंदर हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी। जबकि बीजेपी इस बैठक को बेबुनियादी करार दे रही है।

13 जुलाई : जब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया ने खेला था अपना पहला वनडे

July 13, 2025 12:03 PM

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए '13 जुलाई' का दिन बेहद खास है। इसी दिन टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे मैच खेला था। यह वह दौर था, जब वनडे फॉर्मेट 60-60 ओवरों का हुआ करता था।