पीएम मोदी का सिक्किम दौरा रद्द, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम में होंगे शामिल

पीएम मोदी का सिक्किम दौरा रद्द, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम में होंगे शामिल

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिक्किम दौरा रद्द हो गया। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मोदी अब सिक्किम नहीं जा पाएंगे। वे बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिक्किम के लोगों को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी का सिक्किम दौरा रद्द, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम में होंगे शामिल

May 29, 2025 10:28 AM

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिक्किम दौरा रद्द हो गया। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मोदी अब सिक्किम नहीं जा पाएंगे। वे बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिक्किम के लोगों को संबोधित करेंगे।

मीठी नदी सफाई घोटाले से जुड़े मामले में डिनो मोरिया तलब, ईओडब्ल्यू ने पूछे कड़े सवाल

May 26, 2025 2:16 PM

मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया सोमवार को मीठी नदी सफाई घोटाले से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने पेश हुए। अधिकारियों ने उनसे कई कड़े सवाल किए।

  • पीएम मोदी के साथ मुलाकात को मधुर भंडारकर ने किया याद, बताया कैसे भविष्य के विजन के साथ करते हैं काम

    May 24, 2025 10:00 PM

    नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर मधुर भंडारकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए शनिवार को उनके व्यक्तित्व, दृष्टिकोण और नेतृत्व की प्रशंसा की।

  • मदर्स डे विशेष: मां के किरदार में खूब पसंद की गईं फरीदा जलाल समेत ये अभिनेत्रियां

    May 8, 2025 2:56 PM

    मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। मां के प्रेम और ताकत की बात असल जिंदगी में हो या फिल्मों में, हर जगह उसकी खूबसूरती अपनी चमक बिखेरने में कामयाब होती है। फिल्म इंडस्ट्री में बीते जमाने की ऐसी कई अभिनेत्रियां रहीं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर मां का किरदार निभाकर ख्याति हासिल की। आज भी बरसों पुरानी फिल्मों को देखकर दर्शक बोल पड़ते हैं, ‘मां तो मां होती है...’

  • खुद को समझने के लिए ब्रेन मैपिंग का बढ़ा चलन, जानें क्या हैं इसके फायदे

    May 8, 2025 9:16 AM

    मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। आज के समय में लोग खुद को समझना चाहते हैं, वे जानना चाहते हैं कि उन्हें गुस्सा क्यों आता है, तनाव क्यों होता है या बार-बार मन में उदासी क्यों छा जाती है? ऐसे में ब्रेन मैपिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जो हमारे दिमाग के अलग-अलग हिस्सों को स्कैन करके बताती है कि हम क्या महसूस कर रहे हैं और क्यों? इससे हमें अपनी भावनाओं को बेहतर समझने में मदद मिलती है। जो बातें हम खुद नहीं समझ पाते, वो ब्रेन मैपिंग बता देती है। हाल ही में मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने भी ब्रेन मैपिंग सेशन लिया था, जिसका अनुभव उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

May 29, 2025 8:22 AM

Sanjay Jha Highlights India’s Collective Resolve Against Terror at Jakarta Forum

Jakarta, Indonesia: JD(U) MP Sanjay Kumar Jha said that he is leading a multi-party Indian parliamentary team in Indonesia to discuss the global challenge of terrorism. He emphasized that terrorism affects all countries and requires a united global response. The delegation includes members from both the ruling and opposition parties, representing the full diversity of India. He stated that this united voice shows India's strong and shared commitment to fight terrorism in every form.

अदाणी स्पोर्ट्सलाइन का स्टेट लेवल टेनिस टूर्नामेंट रिकॉर्ड भागीदारी के साथ संपन्न

May 28, 2025 5:01 PM

अहमदाबाद, 28 मई (आईएएनएस)। अदाणी स्पोर्ट्सलाइन द्वारा आयोजित जीएसटीए टेनिस टूर्नामेंट 2025 का रोमांचक समापन 24 से 27 मई के बीच साबरमती रिवरफ्रंट स्पोर्ट्स पार्क में प्रतिभा और रोमांचक टेनिस एक्शन का प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाता है। इस टूर्नामेंट ने गुजरात में पिछले तीन वर्षों में जीएसटीए लेवल 1 टूर्नामेंट में अब तक की सबसे अधिक भागीदारी देखी, जिसमें मल्टीपल कैटेगरी में 268 पंजीकृत प्रतिभागी थे।