'मेरे साथ धोखा हुआ है'... जब मनोज कुमार ने शाहरुख-फराह खान को कोर्ट में घसीटा
July 23, 2025 6:43 PM
मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। निर्माता-निर्देशक और अभिनेता मनोज कुमार ने लंबा सिनेमाई सफर तय किया। उनकी फिल्मों ने भारत के हर कोने में देशभक्ति की भावना को जगाया। उनके किरदार लोगों के दिलों में उतर जाते थे। 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'शहीद', और 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी फिल्मों ने उन्हें 'भारत कुमार' का टैग दिया। वह काफी शांत स्वभाव के थे, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके आत्मसम्मान पर चोट पहुंची और वह भी किसी अनजान व्यक्ति से नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक शाहरुख खान और डायरेक्टर फराह खान से। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि शाहरुख और फराह ने मुझे धोखा दिया है। मनोज कुमार को इस बात पर इतना गुस्सा था कि उन्होंने दोनों को कोर्ट तक घसीट लिया।