अल कायदा के निशाने पर असम से लेकर गुजरात, आईएसआई के खौफनाक मंसूबे उजागर
गांधीनगर, 23 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात में अल-कायदा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ एक बार फिर देश में इस संगठन के खतरनाक मंसबों की तरफ इशारा कर रहा है। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने संगठन की विचारधारा फैलाने और धन जुटाने के लिए फेक करेंसी रैकेट चलाने के आरोप में मोहम्मद फैक, मोहम्मद फरदीन, सेफुल्लाह कुरैशी और जीशान अली को गिरफ्तार किया।