यादों में 'हिम्मत' : बोलती कलाकृतियां, खुद की शैली, टेराकोटा को दिया समकालीन रूप
नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात के लोथल में जन्मे भारत के प्रसिद्ध प्रतिष्ठित मूर्तिकार हिम्मत शाह ने अपनी रचनात्मकता से मूर्तिकला को जीवंत किया। ललित कला अकादमी के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हिम्मत शाह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने विभिन्न रूपों और माध्यमों में प्रयोग किए, जले हुए कागज के कोलाज, वास्तुशिल्पीय भित्ति चित्र, रेखाचित्र और टेराकोटा के साथ ही कांसे की मूर्तियां बनाईं, हालांकि वे स्वयं को एक मूर्तिकार ही मानते थे।