ट्रंप-पुतिन मुलाकात पर जेलेंस्की का स्पष्ट संदेश, 'हम रूस को तोहफे में नहीं देंगे जमीन'

ट्रंप-पुतिन मुलाकात पर जेलेंस्की का स्पष्ट संदेश, 'हम रूस को तोहफे में नहीं देंगे जमीन'

कीव, 9 अगस्त (आईएएनएस)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रस्तावित मीटिंग को लेकर अपनी राय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से बातचीत का भी खुलासा किया है।

पीएम मोदी की कलाई पर स्कूली बच्चों ने बांधा रक्षा सूत्र, छात्रा बोली- आप मातृभूमि का चंदन

August 9, 2025 5:37 PM

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 7 लोक कल्याण मार्ग (एलकेएम) आवास पर स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। अच्छी खासी तादाद में जुटे छात्र-छात्राओं ने पीएम मोदी की कलाई को रक्षा सूत्र से भर दिया। प्रधानमंत्री ने इस पर्व की खुशियां देशवासियों संग एक वीडियो क्लिप के माध्यम से शेयर की।

सरस्वती देवी: भारत की पहली पेशेवर महिला संगीतकार, जानें क्यों नाम छुपाकर किया काम

August 9, 2025 4:02 PM

मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। सिनेमा के इतिहास में महिलाओं के योगदान को कम ही याद रखा जाता है। बहुत सी महिलाएं तो ऐसी हैं जिन्होंने फिल्मों में योगदान तो दिया, मगर उन्हें वक्त के साथ भुला दिया गया, इसलिए उनके इतिहास को संजोना और उन्हें सेलिब्रेट करना बहुत जरूरी है ताकि सदियों तक उनके नाम की चमक फीकी न पड़े। ऐसी ही एक महिला थीं सरस्वती देवी, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कमाल की धुनों से सजाया, लेकिन जो किया उसका ढिंढोरा पीटना सही नहीं समझा। बॉलीवुड की इस पहली पेशेवर महिला संगीतकार ने जो किया वो दुनिया से छुपकर किया।

July 31, 2025 8:15 PM

Election Commission पर Rahul Gandhi के बयान ​का Vijay Kumar Sinha ने दिया करारा जवाब​

पटना, बिहार: राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर दिए गए बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग किसी पार्टी की एजेंसी नहीं हैं, ये संवैधानिक संस्था है। संवैधानिक संस्था का मजाक बनाना संविधान का अपमान है और संविधान के अपमान करने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ वो संविधान की किताब लेकर चलते हैं और दूसरी तरफ वो संवैधानिक संस्था का अपमान करते हैं।

यशपाल शर्मा : 1983 में भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाला 'अनसंग हीरो'

August 9, 2025 4:00 PM

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में अपना पहला विश्व कप जीता था। भारत ने उस समय की सबसे मजबूत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को हराकर क्रिकेट की यह महा प्रतियोगिता जीती थी।