टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया 'क्लीन स्वीप'
खेलक्रिकेटJuly 29, 2025 8:46 AM

टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया 'क्लीन स्वीप'

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां टी20 मैच तीन विकेट से अपने नाम किया। सेंट किट्स में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ मेहमान टीम ने टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है।

देवघर में हादसा: निशिकांत दुबे ने जताया शोक, बोले- 'मृतकों के परिजनों को बाबा बैद्यनाथ दुख सहने की शक्ति दें'

July 29, 2025 9:39 AM

देवघर, 29 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया जंगल के पास मंगलवार की अहले सुबह कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर में कई लोगों की मौत हो गई। सांसद निशिकांत दुबे ने इस पर दुख जताया है।

बस कंडक्टर से बने फिल्मी कॉमेडी के बादशाह, जानें जॉनी वॉकर की दिलचस्प कहानी

July 28, 2025 9:42 PM

मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई की सड़कों पर किसी वक्त एक ऐसा शख्स बस में टिकट काटता था, जिसने आगे चलकर लोगों के चेहरे पर हंसी और दिल में प्यार भर दिया। उनका नाम था 'बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी', लेकिन दुनिया ने उन्हें 'जॉनी वॉकर' के नाम से जाना। यह वही नाम है जो आज भी पुरानी फिल्मों के शौकीनों की जुबान पर आते ही मुस्कान ला देता है।

July 22, 2025 8:28 PM

SC द्वारा हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाए जाने पर Waris Pathan ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई, महाराष्ट्र: बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा मुंबई लोकल ट्रेन धमाके के आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफतौर पर कहा है कि इनको फिर से जेल में डालने की जरूरत नहीं है। पूरा देश चाहता है कि आतंकवाद को खत्म होना चाहिए लेकिन सेलेक्टिविज्म नहीं होना चाहिए। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर भी वारिस पठान ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया 'क्लीन स्वीप'

July 29, 2025 8:46 AM

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां टी20 मैच तीन विकेट से अपने नाम किया। सेंट किट्स में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ मेहमान टीम ने टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है।

  • हैप्पी बर्थडे : फुटबॉल के साथ 'फिटनेस आइकन' भी हैं सेहनाज सिंह

    July 28, 2025 8:09 PM

    नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय फुटबॉलर सेहनाज सिंह आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। 29 जुलाई 1993 को चंडीगढ़ में जन्मे इस मिडफील्डर ने सिर्फ अपनी फुटबॉल जर्नी से ही नहीं, बल्कि फिटनेस से भी सभी को प्रभावित किया है। उनके मोटिवेशनल कोट्स फैंस को प्रेरित करते हैं।

  • मुकाबला ड्रॉ, फिर भी टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'

    July 28, 2025 8:41 AM

    नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त किया। इसी के साथ टीम इंडिया के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारत एक ही टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 350+ रनों का आंकड़ा छूने वाला देश बन गया है।

  • मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराना बड़ी उपलब्धि : ज्वाला सिंह

    July 28, 2025 12:04 AM

    लंदन, 27 जुलाई (आईएएनएस)। भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के चौथे टेस्ट को ड्रॉ करा दिया है। यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने इसे टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है।