October 19, 2025 2:45 PM
गौतमबुद्ध नगर ( यूपी ) : दार्शनिक और लेखक आचार्य प्रशांत 18 अक्टूबर दिन शनिवार की रात ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचे जहां उन्होंने गीता दीप उत्सव मनाया। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित भी किया। उन्होंने गीता दीप उत्सव को लेकर कहा कि पूरे साल उजाला होना चाहिए और पूरे साल दिवाली होनी चाहिए, यही याद दिलाने के लिए गीता दीप उत्सव का आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि ये आयोजन इसलिए होता है कि हम धर्म को उसके शुद्धतम रूप में देख सकें और श्रीराम के रामत्व को घर-घर पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि ये कोई एक दिन की बात नहीं है। सालभर तक गीता शिक्षण हुआ है जिसमें एक हजार छात्रों ने भाग लिया है। बिहार चुनाव को लेकर आचार्य प्रशांत ने कहा कि मुझे नेता और सरकारों से उम्मीद नहीं है। बिहार की हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ा जा रहा है वह मुद्दे वास्तविक मुद्दे नहीं है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार ,महिला रोजगार, इन पर कोई बात नहीं करता। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में अपराध को लेकर भी बात की। इसके साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर अपनी बात रखी।