हरियाणा: पीएम किसान सम्मान निधि की जारी किस्त पर बोले कृष्ण पाल गुर्जर- मोदी सरकार किसान हितैषी
फरीदाबाद, 19 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के फरीदाबाद के किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त मिली है। इस किस्त के मिलने के बाद अन्नदाताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने इस योजना को किसानों के लिए वरदान बताया है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा से किसान हितैषी रही है और हमेशा किसानों के हित में सोचती है।