भारत-मालदीव संबंध: मुइज्जू शासन में उतार-चढ़ाव के बावजूद रिश्तों की जड़ें अब भी मजबूत
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और मालदीव के बीच काफी पुराना संबंध है। खासतौर से व्यापार और आर्थिक सहयोग की बात करें तो मालदीव के लिए भारत एक अहम साझेदार है। भारत और मालदीव के बीच पर्यटन के क्षेत्र में बेहद गहरा संबंध है। हालांकि, हाल के कुछ समय में मुइज्जू के शासन में दोनों देशों के बीच के संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसका एक कारण चीन भी रहा है। भारत और मालदीव के बीच के संबंध केवल कूटनीतिक ही नहीं, सांस्कृतिक, भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से भी बेहद गहरे हैं।