प्रधानमंत्री मोदी ने श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की, ओंकार मंत्र का किया जाप

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की, ओंकार मंत्र का किया जाप

सोमनाथ, 10 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की शाम को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होंने ओंकार मंत्र का जाप किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की, ओंकार मंत्र का किया जाप

January 10, 2026 10:27 PM

सोमनाथ, 10 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की शाम को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होंने ओंकार मंत्र का जाप किया।

‘घर कब आओगे’ के जरिए 'बॉर्डर 2' का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास: मिथुन

January 10, 2026 8:08 PM

मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)। 'बॉर्डर 2' के लिए रिलीज हुआ नया गाना ‘घर कब आओगे’ दर्शकों के दिलों को छू गया है। यह गाना उन सैनिकों और उनके परिवारों की तड़प, बलिदान और इंतजार की भावना को बयां करता है। अनु मलिक के आइकॉनिक गाने ‘संदेशे आते हैं’ की भावनात्मक विरासत को आगे बढ़ाते हुए, कंपोजर मिथुन ने इस नए गाने में सम्मान और ताजगी का खूबसूरत मेल किया है, जिसे उन्होंने अपने दिल के बेहद खास बताया।

राहुल द्रविड़: एक विनम्र खिलाड़ी, जिन्होंने बतौर कोच भारत को दिलाए वर्ल्ड कप खिताब

January 10, 2026 9:12 PM

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के आदर्श हैं। 'द वॉल' के नाम से प्रसिद्ध द्रविड़ अपनी मजबूत तकनीक, धैर्य अनुशासन और विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। बतौर कोच उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा देते हुए सीनियर टीम के अलावा अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप खिताब जिताने में मदद की।

January 10, 2026 7:39 PM

"भारत रत्न Nitish Kumar...", Jitan Ram Manjhi के दावे से बढ़ी राजनीतिक हलचल!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग एक बार फिर तेज़ हो गई है। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी के बाद अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी इस मांग का खुलकर समर्थन कर दिया है। दरअसल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भरोसा जताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फैसले से सबको चौंका सकते हैं। इसको लेकर मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "भारत रत्न नीतीश कुमार, ये शब्द सुनने में कितना अच्छा लगेगा। हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सबको चौंकाते हुए नीतीश कुमार को भारत रत्न देने का फैसला करेंगे"।#NitishKumar #BharatRatna #BiharPolitics #JitanRamManjhi #JDU #HAM #NarendraModi #PMModi #BreakingPolitics #BreakingNews #BiharNews