16 जनवरी का पंचांग : माघ माह की त्रयोदशी तिथि, नोट कर लें शुभ-अशुभ समय
नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य या दिन की शुरुआत के लिए सही तिथि, नक्षत्र और मुहूर्त का विशेष महत्व होता है। यह हिंदू पंचांग के आधार पर तय किया जाता है। 16 जनवरी को माघ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है, जो रात 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगी। इसके बाद चतुर्दशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी।