गोवा नाइटक्लब हादसा : उत्तराखंड के नागरिकों के प्रभावित होने की आशंका, सीएम धामी ने गोवा के मुख्यमंत्री से की बात
पणजी, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। गोवा के अरपोरा क्षेत्र में स्थित नाइटक्लब अग्निकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स और स्थानीय सूचनाओं के अनुसार, इस घटना में उत्तराखंड के कुछ नागरिकों के संभावित रूप से प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।