'शोले' के वीरू को जब कच्ची उम्र में हुआ था पहला प्यार! लिखी थी दिल पिघलाने वाली कविता
मुंबई, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'शोले' शुक्रवार को सिनेमाघरों में 4के वर्जन के साथ री-रिलीज हो गई है। इस फिल्म में जितना जय और वीरू की जोड़ी को पसंद किया था, उतना ही धर्मेंद्र और बसंती के रोमांस को भी पसंद किया गया था।