केंद्र सरकार चालू रबी सीजन में उर्वरकों की सब्सिडी पर खर्च करेगी 37,952 करोड़ रुपए
नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि रबी सीजन 2025-26 में उर्वरकों की सब्सिडी पर 37,952 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है, जो कि खरीफ 2025 सीजन से 736 करोड़ रुपए अधिक है। यह जानकारी सोमवार को सरकार की ओर से जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में दी गई।