एकम्बरेश्वर मंदिर: मां पार्वती के प्रेम और तप का प्रतीक है ये मंदिर, चमत्कारी पेड़ पर लगते हैं चार तरह के आम
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। हिंदू धर्म में भगवान शिव की महिमा का बखान सबसे ज्यादा किया है। जिनका न कोई आदि न अंत है। पंचभूत तत्व जिनके अधीन हैं, वे भगवान शिव हैं। भगवान शिव का ऐसा ही चमत्कारी मंदिर तमिलनाडु में स्थित है, जो पांच तत्वों में से एक तत्व पृथ्वी का प्रतिनिधित्व करता है।