प्रधानमंत्री मोदी समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर को देंगे श्रद्धांजलि, बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर से भाजपा की चुनावी यात्रा की शुरुआत करेंगे। समस्तीपुर 'भारत रत्न' कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि है। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 'भारत रत्न' कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।