भारतीय निर्यात पर एक जनवरी से ऑस्ट्रेलिया में लगेगी जीरो ड्यूटी, अधिक श्रम उपयोग वाले उद्योगों को फायदा : पीयूष गोयल
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि 100 प्रतिशत भारतीय निर्यात पर एक जनवरी से ऑस्ट्रेलिया में जीरो ड्यूटी लगेगी और इससे अधिक श्रम उपयोग वाले उद्योगों को फायदा होगा। साथ ही कई उद्योगों के लिए नए अवसर खुलेंगे।