पीएम मोदी समेत वरिष्ठ नेताओं ने शिवराज पाटिल के निधन पर जताया दुख
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का शुक्रवार को लातूर में निधन हो गया। वे 91 साल के थे और उन्होंने सुबह करीब 6:30 बजे अपने घर “देववर” में आखिरी सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा नेताओं ने निधन पर दुख जताया है।