बसंत पंचमी पर इस साल विवाह के लिए नहीं है शुभ मुहूर्त, जानिए वजह
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को समर्पित होता है और ज्ञान, कला और संगीत से जुड़े लोग इसे खास तौर पर उत्साह के साथ मनाते हैं। आम तौर पर इस दिन लोग नए काम शुरू करते हैं, घर में पूजा करते हैं, और सबसे बड़ी बात यह है कि मांगलिक काम जैसे विवाह, गृह प्रवेश और मुंडन जैसी रस्में भी बहुत शुभ मानी जाती हैं। इस साल 23 जनवरी को आने वाली बसंत पंचमी पर ऐसा नहीं होगा। इस साल इस दिन विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है।