कुलदीप सेंगर विवाद पर बेटी का बड़ा दावा, 'पिता बेकसूर, सिर्फ कहानियां बनाई जा रहीं'
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। देश में इन दिनों उन्नाव रेप केस की चर्चा एक बार फिर जोरों पर है। पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक तेज हो गई है। इस बीच दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता निर्दोष हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया।