रमेश बहल की हर फिल्म में होता था आर डी. बर्मन का संगीत, निर्देशक का सोनाली बेंद्रे से भी खास रिश्ता
मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा में कई दिग्गज निर्माता-निर्देशक हुए जिन्होंने अपनी कला से दर्शकों को प्रभावित किया। इन्हीं में एक नाम रमेश बहल का भी है, जिन्होंने 'द ट्रेन', 'जवानी दीवानी', 'कसमें वादे' जैसी कई सफल फिल्में बनाईं। उनकी हर फिल्म में संगीतकार आरडी बर्मन का संगीत रहा, जो उनकी खासियत थी। 5 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि है।