प्रधानमंत्री मोदी 17-18 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम का दौरा करेंगे
नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान, वे दोनों राज्यों में कई हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी असम से दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस और पश्चिम बंगाल से भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।