मुंबई : 'चमत्कारी बाल' दिखाकर 10 लाख के सोने की ठगी, पुलिस ने किया मामला दर्ज
मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। मुंबई की माहिम पुलिस ने एक हैरान करने वाला मामला दर्ज किया है, जिसमें 31 वर्षीय मोहसिन अली अब्दुल सत्तार कादरी नामक युवक पर धार्मिक आस्था का फायदा उठाकर लाखों रुपए का सोना ठगने का आरोप लगा है। मोहसिन पर आरोप है कि उसने खुद को मोहम्मद पैगंबर का वंशज बताकर महिलाओं से लगभग 10.15 लाख रुपए के सोने की ठगी की है।