स्मृतिशेष महर्षि : राजा राममोहन राय की विरासत के सच्चे उत्तराधिकारी, देवेंद्रनाथ ठाकुर की कहानी
नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। राजा राममोहन राय की तरह ही देवेंद्रनाथ ठाकुर भी चाहते थे कि देशवासियों को पाश्चात्य संस्कृति की अच्छी बातों को अपनाकर उन्हें भारतीय परंपरा, संस्कृति और धर्म के साथ जोड़ना चाहिए। वे हिंदू धर्म को समाप्त करने के नहीं, बल्कि उसमें सुधार करने के पक्षधर थे। अपने उच्च चरित्र और गहरे आध्यात्मिक ज्ञान के कारण वे पूरे देश में सम्मानित थे और इसलिए वे 'महर्षि' कहलाए।