केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ते पुके कीवी फ्रूट के बगीचे का किया दौरा, भारतीय किसानों से की खास बातचीत
नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने न्यूजीलैंड के कृषि, व्यापार और निवेश मंत्री टॉड मैकक्ले के साथ बे ऑफ प्लेंटी में ते पुके कीवी फ्रूट के बगीचे का दौरा किया, जहां भारतीय कीवी किसानों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।