जेम प्लेटफॉर्म पर 11.25 लाख एमएसई ने हासिल किए 7.44 लाख करोड़ रुपए के सरकारी ऑर्डर : केंद्र
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस यानी जेम (जीईएम) भारत के छोटे व्यवसायों के लिए एक प्रमुख प्लेटफॉर्म बन गया है। अब तक 11.25 लाख से अधिक छोटे एवं सूक्ष्म उद्योगों (एमएसई) ने सरकारी ऑर्डर प्राप्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 7.44 लाख करोड़ रुपए है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी साझा की।