लक्षद्वीप में नौसेना का: बहु-विशेषज्ञ मेगा मेडिकल व सर्जिकल शिविर

लक्षद्वीप में नौसेना का: बहु-विशेषज्ञ मेगा मेडिकल व सर्जिकल शिविर

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय सशस्त्र बल शत्रु से देश की रक्षा तो करते ही हैं लेकिन अब नौसेना की एक पहल के अंतर्गत नागरिकों को गंभीर रोगों से बचाने की पहल भी की गई है। इसके अंतर्गत कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी सहित अनेक सुपर-स्पेशियलिटी सेवाओं में परामर्श, जांच तथा उपचार प्रदान किया जा रहा है।

लक्षद्वीप में नौसेना का: बहु-विशेषज्ञ मेगा मेडिकल व सर्जिकल शिविर

January 13, 2026 12:40 PM

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय सशस्त्र बल शत्रु से देश की रक्षा तो करते ही हैं लेकिन अब नौसेना की एक पहल के अंतर्गत नागरिकों को गंभीर रोगों से बचाने की पहल भी की गई है। इसके अंतर्गत कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी सहित अनेक सुपर-स्पेशियलिटी सेवाओं में परामर्श, जांच तथा उपचार प्रदान किया जा रहा है।

भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कर का नया धमाका, 'बेलनमा से पातर बा' गाने ने किया लोगों को झूमने पर मजबूर

January 13, 2026 1:40 PM

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर खुशी कक्कर लगातार अपने गानों से चर्चा में बनी हुई हैं। उनके गाने सिर्फ संगीत ही नहीं, बल्कि दर्शकों को मस्ती, एनर्जी और मनोरंजन का पूरा पैकेज देते हैं।

राजकोट में निराशाजनक रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, 2020 के बाद नहीं मिली जीत

January 13, 2026 1:34 PM

राजकोट, 13 जनवरी (आईएएनएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। रविवार को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे बुधवार को राजकोट में खेला जाना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, लेकिन राजकोट में पुराना वनडे रिकॉर्ड टीम की चिंता बढ़ा रहा है।

January 12, 2026 11:24 PM

Jammu-Kashmir में मिला संदिग्ध Pakistani गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट!

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। दरअसल, कठुआ जिले के राजबाग इलाके में एक संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह गुब्बारा खुले इलाके में देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंची। पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया और संदिग्ध गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर इस गुब्बारे के जरिए क्या भेजा गया था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं। यह भी जांच की जा रही है कि इसके पीछे किसका हाथ है और इसका मकसद क्या था।#JammuKashmir #PakistaniBalloon #BorderSecurity #Kathua #Rajbagh #SecurityAlert #Pakistan #NationalSecurity #SuspiciousObject #IndianArmy #SecurityAgencies #BSF