अदाणी इलेक्ट्रिसिटी को फिर मिली ए+ नेशनल रैंकिंग, विद्युत आपूर्ति में बनी देश की अग्रणी कंपनी

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी को फिर मिली ए+ नेशनल रैंकिंग, विद्युत आपूर्ति में बनी देश की अग्रणी कंपनी

अहमदाबाद, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने एक बार फिर विद्युत वितरण कंपनियों की नेशनल रैंकिंग में ए+ रैंकिंग हासिल की है। यह रैंकिंग पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन द्वारा जारी की गई '14वीं वार्षिक रेटिंग और रैंकिंग' रिपोर्ट में दी गई है।

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी को फिर मिली ए+ नेशनल रैंकिंग, विद्युत आपूर्ति में बनी देश की अग्रणी कंपनी

January 24, 2026 3:56 PM

अहमदाबाद, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने एक बार फिर विद्युत वितरण कंपनियों की नेशनल रैंकिंग में ए+ रैंकिंग हासिल की है। यह रैंकिंग पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन द्वारा जारी की गई '14वीं वार्षिक रेटिंग और रैंकिंग' रिपोर्ट में दी गई है।

‘तू या मैं’ जैसी फिल्में सिर्फ परफॉर्मेंस नहीं, अनुभव हैं : आदर्श गौरव

January 24, 2026 11:38 AM

मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। बाफ्टा नॉमिनेटेड अभिनेता आदर्श गौरव जल्द ही बिजॉय नांबियार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तू या मैं’ में नजर आएंगे। अभिनेता ने फिल्म में काम करने के अनुभव को शानदार बताते हुए कहा कि ‘तू या मैं’ जैसी फिल्में सिर्फ परफॉर्मेंस नहीं, अनुभव हैं, जो उनके लिए बेहद खास है।

  • सोशल मीडिया से दूरी स्टार्स के लिए फायदेमंद : विवेक रंजन अग्निहोत्री

    January 24, 2026 10:50 AM

    मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। आज का समय सोशल मीडिया के व्यापक प्रभाव का है। आम लोगों के साथ-साथ फिल्म जगत के सितारे भी इन मंचों पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे यहां अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें साझा करते हैं और अपने आगामी प्रोजेक्ट्स समेत पेशेवर गतिविधियों की जानकारी भी देते हैं। हालांकि, फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री का मानना है कि अभिनेताओं को सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखनी चाहिए।

  • सन नियो के सितारों के लिए गणतंत्र दिवस के अलग-अलग मायने, कहा- 'देशभक्ति केवल झंडा फहराने का नाम नहीं'

    January 23, 2026 4:31 PM

    मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। हर साल 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमें अपने संविधान, अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक करता है। बच्चों के लिए यह दिन स्कूल में झंडारोहण और तिरंगा फहराने का उत्साह लेकर आता है, युवाओं और बड़ों के लिए यह गर्व, सपनों और देशभक्ति की यादें जगाता है। इस मौके पर सन नियो के कलाकारों ने अपने अनुभव और भावनाएं साझा की।

  • बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई: 'एम' नाम की हीरोइनों को मानते थे अपना लकी चार्म

    January 23, 2026 3:53 PM

    मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड में कुछ फिल्मकार ऐसे होते हैं, जिनकी फिल्में सिर्फ कहानी और संगीत से नहीं, बल्कि उनके खास अंदाज और स्टाइल से भी दर्शकों के दिलों में बस जाती हैं। सुभाष घई ऐसे ही फिल्मकार हैं, जिनकी फिल्मों में ग्लैमर, ड्रामा और कहानी का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है। उनके फिल्मी सफर में एक मजेदार बात यह है कि उन्होंने जितनी हीरोइनों को लॉन्च किया, उन सबका नाम 'एम' अक्षर से शुरू होता था। यह उनका ऐसा लकी फॉर्मूला था, जिसे उन्होंने कई फिल्मों में अपनाया और यह दर्शकों के लिए हमेशा यादगार बन गया।

आईसीसी-बीसीबी विवाद में पीसीबी के रुख का समर्थन करता हूं: नजम सेठी

January 24, 2026 4:01 PM

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश भारत आकर न खेलने की अपनी जिद्द की वजह से टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने के कगार पर खड़ा है। आईसीसी का अंतिम फैसला आते ही बांग्लादेश विश्व कप से बाहर हो जाएगा और उसकी जगह स्कॉटलैंड को दे दी जाएगी। पाकिस्तान बांग्लादेश की गलती नहीं देख रहा है और आईसीसी पर आरोप लगा रहा है। पूर्व पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड से समर्थन की अपील की है।

  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड विश्व क्रिकेट में अलग-थलग पड़ सकता है: पूर्व बीसीबी सचिव

    January 24, 2026 3:28 PM

    ढाका, 24 जनवरी (आईएएनएस)। टी20 विश्व कप 2026 का बहिष्कार करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का विरोध अपने देश में ही शुरू हो रहा है। क्रिकेटरों द्वारा दबी जुबान में आलोचना धीरे-धीरे मजबूत हो रही है। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व महासचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के पूर्व कार्यकारी अधिकारी सैयद अशरफुल हक ने अपने क्रिकेट बोर्ड को विश्व क्रिकेट में परेशानी खड़ी करने वाले बोर्ड के रूप में चिन्हित किया है।

  • बीसीबी देश में क्रिकेट की स्थिरता सुनिश्चित करे: नजमुल हुसैन शांतो

    January 24, 2026 3:06 PM

    ढाका, 24 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से देश में क्रिकेट की निरंतरता और स्थिरता सुनिश्चित करने की सार्वजनिक अपील की है। शांतो का बयान ऐसे समय आया है, जब आगामी टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी पर संशय बना हुआ है।

  • ईशान किशन के पास बड़ा शतक बनाने का मौका था: साइमन डूल

    January 24, 2026 2:36 PM

    नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 रायपुर में शुक्रवार को खेला गया। इस मैच में ईशान किशन ने अपनी विस्फोटक पारी से फैंस को रोमांचित किया। न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर साइमन डूल ने कहा है कि ईशान के पास बड़ा शतक बनाने का मौका था, लेकिन वह चूक गए।

January 22, 2026 11:44 PM

Jammu-Kashmir में 10 जवान शहीद, खाई में गिरा सेना का वाहन!

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना का एक वाहन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में देश ने अपने 10 जांबाज सैनिकों को खो दिया, जबकि कई अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा डोडा जिले के भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खन्नी टॉप के पास उस वक्त हुआ, जब सेना का वाहन ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 17 जवान सवार थे, जो ऊंचाई पर स्थित चौकी की ओर जा रहे थे। रास्ते में खन्नी टॉप के पास मौजूद दुर्गम इलाके और तीव्र मोड़ पर वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क से फिसलकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरा।#JammuKashmir #DodaAccident #IndianArmy #MartyrsOfNation #SaluteToHeroes #ArmyBravehearts #NationMourns