राहुल गांधी एरोगेंट, प्रियंका से भारतीयता का बोध : शकील अहमद (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कई सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए पार्टी के वर्तमान नेतृत्व, खासकर राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता, पार्टी के आंतरिक कामकाज, शशि थरूर जैसे नेताओं के साथ व्यवहार और लगातार चुनावी हार पर खुलकर बात की है।