अंक ज्योतिष : कैसे होते हैं मूलांक 8 के लोग? जानिए नेचर से लेकर लव लाइफ तक सबकुछ
नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। मूलांक 8 वाले लोगों (जिनका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को होता है) पर शनि ग्रह का प्रभाव होता है, जिस वजह से ये लोग स्वभाव से थोड़े शांत, गंभीर और अंतर्मुखी होते हैं। ये ज्यादा दिखावा पसंद नहीं करते और अपने काम को चुपचाप और ईमानदारी से करते रहते हैं। हालांकि, ये लोग दूसरों की तरह किसी से जल्दी घुलते-मिलते नहीं।