पीएम मोदी 11 जनवरी को राजकोट में 'वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस' का करेंगे उद्घाटन : हर्ष संघवी
गांधीनगर, 5 जनवरी (आईएएनएस)। उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार को राजकोट जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में सोमवार को राजकोट में सौराष्ट्र-कच्छ के उद्योगपतियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य के छोटे-बड़े उद्योगकारों की मुश्किलों, समस्याओं और उनके विभिन्न मुद्दों का तत्काल समाधान किया गया ताकि वे और अधिक निवेश करके अपने उद्योगों का विकास कर सकें। इसके साथ ही, सभी विभागों के साथ एक समूह बैठक भी की गई।