27 जनवरी को देशभर में बैंक यूनियनों की हड़ताल, जानें कौन-कौन से बैंक रहेंगे बंद
व्यापारJanuary 26, 2026 6:36 PM

27 जनवरी को देशभर में बैंक यूनियनों की हड़ताल, जानें कौन-कौन से बैंक रहेंगे बंद

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अगर आप 27 जनवरी को किसी काम से बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले ये जान लें कि कहीं आपका भी बैंक मंगलवार को बंद तो नहीं है। बैंक कर्मचारियों की यूनियनों ने अपनी लंबे समय से लंबित 5-डे वर्क वीक की मांग को लेकर 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल का आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने किया है। ऐसे में देशभर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है।

श्रमिकों की कमी से जूझ रहा रूस, भारत से बुलाएगा 40 हजार से ज्यादा कामगार : रिपोर्ट

January 26, 2026 6:27 PM

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। रूस में कामगारों की भारी कमी को देखते हुए वहां की सरकार भारत से ज्यादा मजदूर और कामगार बुलाने की योजना बना रही है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, इस साल करीब 40,000 भारतीय नागरिक काम के लिए रूस जा सकते हैं।

दिलीप कुमार का जिक्र कर भावुक हुईं सायरा बानो, इंसानियत को बताया भारत की असली आत्मा

January 26, 2026 6:41 PM

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री सायरा बानो ने 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को खास अंदाज में बधाई दी। सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि गणतंत्र दिवस उनके लिए सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि यह हमेशा एक गहरा एहसास रहा है।

  • लंबे समय बाद रियलिटी टीवी में लौटे सिद्धार्थ भारद्वाज, 'द 50' को 'हां' कहने का बताया कारण

    January 26, 2026 5:06 PM

    मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी का जादू हमेशा से ही दर्शकों को अपनी ओर खींचता आया है। कई सितारे इन शो के जरिए अपनी पहचान बनाते हैं, जबकि कुछ दर्शकों की नजरों में लंबे समय तक बने रहते हैं। सिद्धार्थ भारद्वाज भी ऐसे ही सितारों में से एक हैं। उन्होंने 'स्प्लिट्सविला 2', 'बिग बॉस 5', और 'रोडीज' जैसे शो में हिस्सा लिया और अपने दमदार व्यक्तित्व से लोगों को प्रभावित किया।

  • 'द 50' में युविका चौधरी का आत्मविश्वास भरा आगाज, बोलीं-मैं प्रिंस की परछाई नहीं, अपनी पहचान के साथ उतरूंगी

    January 26, 2026 4:05 PM

    मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी की दुनिया में एक बड़ा शो 'द 50' की चर्चा जोरों पर है। इस शो में दर्शकों को एक तरफ जहां प्रिंस नरूला जैसे दिग्गज रियलिटी स्टार देखने को मिलेंगे, वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी और अभिनेत्री युविका चौधरी भी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरने जा रही हैं। इस बार युविका सिर्फ 'प्रिंस की पत्नी' बनकर नहीं, बल्कि अपनी अलग पहचान और सोच के साथ दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं।

  • गौ माता और भारत माता अलग नहीं : आचार्य प्रमोद कृष्णम

    January 26, 2026 3:43 PM

    नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म 'गोदान' के निर्देशक एवं निर्माता विनोद चौधरी तथा गौ गतिविधि के संयोजक हरिशंकर और मीडिया प्रभारी शांतनु शुक्ला ने आचार्य प्रमोद कृष्णम (पीठाधीश्वर, श्री कल्कि धाम) से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

पद्मश्री प्रवीण कुमार: 2019 में लौटे थे गांव, कोच ने वापस बुलाया, पैरालंपिक में देश के लिए जीता स्वर्ण और रजत पदक

January 26, 2026 5:03 PM

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा की गई। प्रवीण कुमार ने इस सम्मान के लिए सरकार का आभार जताया है और इसे अपने वर्षों की कड़ी मेहनत का फल बताया है।

January 22, 2026 11:44 PM

Jammu-Kashmir में 10 जवान शहीद, खाई में गिरा सेना का वाहन!

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना का एक वाहन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में देश ने अपने 10 जांबाज सैनिकों को खो दिया, जबकि कई अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा डोडा जिले के भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खन्नी टॉप के पास उस वक्त हुआ, जब सेना का वाहन ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 17 जवान सवार थे, जो ऊंचाई पर स्थित चौकी की ओर जा रहे थे। रास्ते में खन्नी टॉप के पास मौजूद दुर्गम इलाके और तीव्र मोड़ पर वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क से फिसलकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरा।#JammuKashmir #DodaAccident #IndianArmy #MartyrsOfNation #SaluteToHeroes #ArmyBravehearts #NationMourns