पीएम मोदी की पहल ने आदिवासी पारंपरिक पहनावे और हैंडीक्राफ्ट को बढ़ावा देने के मेरे जुनून को मजबूत किया: मार्गरेट रामथार्सिएम
इंफाल, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मणिपुर के चुराचांदपुर जिले की मार्गरेट रामथार्सिएम के प्रयासों की बात की। उन्होंने कहा, “मणिपुर के चुराचांदपुर की मार्गरेट रामथार्सिएम की कोशिशें भी इसी तरह की हैं। उन्होंने मणिपुर के पारंपरिक प्रोडक्ट्स, हैंडीक्राफ्ट और बांस और लकड़ी से बनी चीजों को एक नजरिए से देखा।"