‘जल जीवन मिशन’ से डोडा में साफ जल की सुविधा, लाभार्थियों ने जताई खुशी
डोडा, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पहले लोगों को पीने के पानी के लिए 3-4 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। इस कारण विशेषकर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन, केंद्र सरकार की 'जल जीवन मिशन' योजना ने लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाया है। अब इस योजना के तहत डोडा जिले के कई गांवों में घर-घर नल से स्वच्छ जल पहुंच रहा है।