आसियान समिट में केंद्र की मोदी सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
नई दिल्ली/कुआलालंपुर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। 20वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का आयोजन मलेशिया में किया जा रहा है। हालांकि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट में शामिल होने के लिए मलेशिया का दौरा नहीं करेंगे, बल्कि डिजिटल माध्यम से समिट में शामिल होंगे। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर कुआलालंपुर में आसियान समिट में केंद्र की मोदी सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।