मानवाधिकार दिवस: राष्ट्रपति मुर्मू एनएचआरसी के मुख्य कार्यक्रम की करेंगी अध्यक्षता

मानवाधिकार दिवस: राष्ट्रपति मुर्मू एनएचआरसी के मुख्य कार्यक्रम की करेंगी अध्यक्षता

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को मानवाधिकार दिवस मनाने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए 'सभी के लिए गरिमा' पर अपने विचार रखेंगी।

मानवाधिकार दिवस: राष्ट्रपति मुर्मू एनएचआरसी के मुख्य कार्यक्रम की करेंगी अध्यक्षता

December 10, 2025 8:21 AM

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को मानवाधिकार दिवस मनाने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए 'सभी के लिए गरिमा' पर अपने विचार रखेंगी।

सिनेमा के पहले 'सुपरस्टार': ऐसे हुई थी फिल्मी दुनिया में 'दादा मुनि' की एंट्री, निर्माता ने कहा था- छोड़ देना एक्टिंग

December 9, 2025 11:49 PM

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा की नींव में अगर किसी ने सहजता, स्टाइल और संजीदा अभिनय का जादू डाला, जिसकी चमक आज भी बरकरार है, तो वो थे अशोक कुमार, जिन्हें प्यार से दुनिया ‘दादा मुनि’ कहती है। नायक हो या खलनायक, जज या पुलिस इंस्पेक्टर, पिता हो या दोस्त, हर किरदार में वो इतनी सहजता से ढल जाते थे कि दर्शक भूल जाते थे कि ये कोई एक्टर हैं।

साउथ अफ्रीका का बुरा हाल, मेहमान टीम को सिर्फ 74 रन पर समेटकर भारत ने रचा इतिहास

December 9, 2025 10:38 PM

कटक, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले को 101 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया। 176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 74 रन पर सिमट गई। यह साउथ अफ्रीका का किसी भी टीम के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में न्यूनतम स्कोर रहा।

December 9, 2025 11:45 PM

"50 साल तक चुनाव नहीं जीतेगी Congress", BJP नेता Shahnawaz Hussain का बड़ा बयान!

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि "आने वाले पचास वर्षों तक कांग्रेस किसी भी राज्य में चुनावी जीत नहीं पाएगी"। उनके अनुसार, कांग्रेस की राजनीतिक पकड़ लगातार कमजोर होती जा रही है और भविष्य में उसे जीत की खुशी नहीं, बल्कि केवल हार का दुख ही झेलना होगा।#ShahnawazHussain #CongressVsBJP #PoliticalDebate #ElectionPolitics #BigPoliticalStatement