नीतीश के 'पंचकर्म' थेरेपी से मिली एनडीए को शक्ति, तेजस्वी यादव का तेज खत्म
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। नीतीश सरकार का विकास वाला रोडमैप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के विकास के लिए केंद्र के सहयोग का वादा, बिहार की जनता के मन को भा गया। नीतीश कुमार के लगभग 20 साल के कार्यकाल के बाद भी जिस तरह का प्रचंड बहुमत बिहार की जनता ने एनडीए को दिया है। इसकी कल्पना तो विपक्ष के दल कर भी नहीं रहे थे।