सिंहावलोकन : 2025 में भी नीतीश, बिहार में 'सुशासन बाबू' का रुतबा रहा बरकरार
पटना, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। नए साल यानी 2026 के आने में अब एक पखवाड़े से भी कम समय बचा है। बिहार के लोग नए साल 2026 के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच, 2025 के गुजरे समय की घटनाओं की यादों को संजोए रखना चाहते हैं।