January 14, 2026 10:48 PM
बरसाना (मथुरा) में आज आस्था और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब ठाकुर श्री गिरधर लाल जी की भव्य बारात निकाली गई। इस अलौकिक उत्सव में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। ठाकुर जी को पारंपरिक दूल्हे के रूप में सजाया गया था, सिर पर स्वर्ण मुकुट और गले में वैजयंती माला धारण। फूलों से सजी पालकी में विराजमान होकर उन्होंने नगर भ्रमण किया, जहां भक्तों ने भजन और नृत्य के साथ स्वागत किया। नगरवासियों ने पलक-पावड़े बिछाकर और फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। बारात ने बरसाना की संस्कृति और भक्ति की शक्ति को पूरी तरह जीवंत कर दिया।#Barsana #GirdharLalJi #GrandProcession #FaithAndDevotion #RadheRadhe #Mathura #ReligiousFestival #BhajanAndDance