श्री सत्य साईं बाबा का जीवन 'वसुधैव कुटुम्बकम' का स्वरूप रहा : पीएम मोदी

श्री सत्य साईं बाबा का जीवन 'वसुधैव कुटुम्बकम' का स्वरूप रहा : पीएम मोदी

पुट्टपर्थी, 19 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जीवन और शिक्षाओं को समर्पित एक स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का एक सेट जारी किया।

श्री सत्य साईं बाबा का जीवन 'वसुधैव कुटुम्बकम' का स्वरूप रहा : पीएम मोदी

November 19, 2025 1:38 PM

पुट्टपर्थी, 19 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जीवन और शिक्षाओं को समर्पित एक स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का एक सेट जारी किया।

'हर एक्टर की आंखों में होता है यह सपना...' फिल्मफेयर नॉमिनेशन पर बोले एक्टर करण आनंद

November 19, 2025 8:12 AM

मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। साल 2014 में यशराज फिल्म्स की ‘गुंडे’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले प्रयागराज के अभिनेता करण आनंद फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में अपनी वेब फिल्म ‘जाइए आप कहां जाएंगे’ के लिए बेस्ट एक्टर (मेल) श्रेणी में नॉमिनेट हुए हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में करण ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने 11 साल के सफर, नेपोटिज्म, स्ट्रगल और इंडस्ट्री में आए बदलाव पर खुलकर बात की।

श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में पहुंचे तेंदुलकर, सुनाया विश्व कप 2011 से जुड़ा किस्सा

November 19, 2025 1:07 PM

पुट्टपर्थी, 19 नवंबर (आईएएनएस)। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में पहुंचे, जहां उन्होंने श्री सत्य साईं बाबा से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया। तेंदुलकर ने बताया कि बाबा अक्सर उनके मन की बात को जान लेते थे, जो उनके लिए अविश्वसनीय होता था। इस दौरान तेंदुलकर ने विश्व कप 2011 से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया।

November 18, 2025 7:06 PM

Delhi Blast के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी को दहलाने की धमकी!

लाल किले के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली में दहशत का माहौल और गहरा हो गया है। राजधानी पहले से ही हाई-अलर्ट पर थी, और इसी बीच मंगलवार सुबह एक फोन कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों को फिर से सतर्क कर दिया। कॉलर ने दावा किया कि दिल्ली के दो CRPF स्कूलों और 4 जिला अदालतों साकेत कोर्ट, द्वारिका कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट में बम होने की धमकी वाला ईमेल भेजा गया है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आई और सभी पांचों स्थानों को तुरंत खाली कराया गया। बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल की टीमें मौके पर पहुँच कर तलाशी अभियान में जुट गईं। फिलहाल पुलिस कॉल और ईमेल के स्रोत का पता लगाने में लगी है और इसे लाल किला धमाके के बाद जारी सुरक्षा चुनौतियों से जुड़े घटनाक्रम के तौर पर भी देख रही है।#DelhiBlast #BombThreat #SaketCourt #DwarkaCourt #RohiniCourt #PatialaHouseCourt