बांग्लादेश में हिंसा समाज को अंधकार की ओर ले जाती है, हिंदुओं पर हमला गलत: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
अजमेर, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान के उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर कड़ा और स्पष्ट रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी देश, समाज या मजहब के लिए ठीक नहीं है। यह समाज को आगे बढ़ाने के बजाय पीछे की ओर धकेलती है और अंततः अंधकार की ओर ले जाती है।