अम्मान में पीएम मोदी से मिलकर गदगद हुए भारतीय; बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं में जबरदस्त उत्साह
अम्मान, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के सदस्यों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। भारतीय झंडे लिए और "मोदी मोदी" के साथ "भारत माता की जय" के नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी के स्वागत को लेकर काफी उत्साहित थे।