विश्व आर्थिक मंच से ईयू अध्यक्ष का ऐलान, 'हम भारत संग ऐतिहासिक समझौते के करीब'

विश्व आर्थिक मंच से ईयू अध्यक्ष का ऐलान, 'हम भारत संग ऐतिहासिक समझौते के करीब'

दावोस, 20 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व आर्थिक मंच से ईयू अध्यक्ष वॉन डेर लेयेन ने ऐलान किया कि ईयू भारत संग ऐतिहासिक समझौते को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गया है। मंगलवार को उन्होंने अपने संबोधन में अमेरिका को स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की कि अब टैरिफ से बेखौफ होकर यूरोप नए साथियों संग साझेदारी के लिए तैयार है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में भूकंप के बाद कच्छ की हुई कायापलट, सहकारिता क्षेत्र में सरहद डेयरी लाई सकारात्मक परिवर्तन

January 20, 2026 5:31 PM

गांधीनगर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। 26 जनवरी 2001 को आए विनाशकारी भूकंप ने कच्छ को इस हद तक तबाह किया कि हरेक के मन में प्रश्न था कि कच्छ फिर से उठ खड़ा हो पाएगा या नहीं। हालांकि, गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस प्रदेश की ऐसी कायापलट हुई कि कच्छ विकास, आत्मनिर्भरता तथा सहकारी समृद्धि का उत्तम उदाहरण बन गया है। उनके नेतृत्व में कच्छ पर्यटन, कृषि, सहकारिता जैसे क्षेत्रों में अग्रसर जिला बना है। आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में कच्छ की विकास यात्रा को और गति मिली है।

कौन हैं एम.एम. कीरावणी, जिन्हें गणतंत्र दिवस पर वंदे मातरम् को नए रूप में पेश करने का मिला मौका?

January 20, 2026 4:44 PM

मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2026 का गणतंत्र दिवस खास होने जा रहा है। पूरे देश की निगाहें नई दिल्ली पर होंगी, जहां इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। इस बार राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर इसे नए स्वर और नए रूप में पेश किया जाएगा।

बांग्लादेश पर भारत में खेलने का दबाव कोई नहीं बना सकता: आसिफ नजरुल

January 20, 2026 5:04 PM

चटगांव, 20 जनवरी (आईएएनएस)। आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच टी20 विश्व कप 2026 को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आईसीसी की तरफ से दिए गए 21 जनवरी तक की डेडलाइन के ठीक एक दिन पहले बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा है कि कोई भी बांग्लादेश पर भारत में खेलने का दबाव नहीं डाल सकता।

January 20, 2026 5:20 PM

अहमदाबाद वटवा में EPFO का नया रीजनल ऑफिस, 4 लाख मेंबर्स को लाभ

अहमदाबाद के वटवा में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का नया रीजनल ऑफिस ‘भविष्य निधि भवन’ शुरू हो गया है। 26 दिसंबर 2025 को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया था।यह कार्यालय अहमदाबाद के आंशिक क्षेत्र समेत आणंद, खेड़ा, अमरेली, बोटाद और भावनगर जिलों की 7,000 से अधिक कंपनियों के करीब 4 लाख कर्मचारियों और 21 हजार पेंशनर्स को सेवाएं प्रदान कर रहा है।करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अत्याधुनिक भवन में सिंगल विंडो सिस्टम, डिजिटल सेवाएं और बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध है, जिससे PF निकासी और डिटेल्स अपडेट जैसी सेवाएं अब पहले से ज्यादा तेज और सुगम हो गई हैं।#EPFO #VatvaAhmedabad #PFOffice #BhavishyaNidhiBhavan#EmployeesProvidentFund #PensionServices #DigitalIndia#EaseOfLiving #GovtServices #Ahmedabad #Gujarat