नया साल: दिल्ली में शाम 7 बजे के बाद सीपी में गाड़ियों की एंट्री बंद, इंडिया गेट पर भी पाबंदियां
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। नए साल की पूर्व संध्या पर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस बुधवार शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल या आउटर सर्कल में किसी भी गाड़ी को आने-जाने की इजाजत नहीं देगी। यह इसलिए किया जा रहा है कि ताकि जाम से बचा जा सके और लोग बिना किसी परेशानी के नए साल का जश्न मना सकें।