एस जयशंकर: ऐसी शख्सियत जिन्हें मनमोहन सिंह के चाहते हुए भी कांग्रेस ने तवज्जो नहीं दी, पीएम मोदी ने बिना चुनाव लड़ाए बनाया विदेश मंत्री
नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। न कोई चुनाव लड़ा और न राजनीति विरासत में मिली, फिर भी सत्ता के शिखर पर बैठकर दुनिया से संबंधों को बनाने की जिम्मेदारी मिल गई। बात हो रही है देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की, जिनकी सोच और रणनीति ने भारत की विदेश नीति को ऐसी धार दी है कि दुश्मन देश भी कायल हो गए। इसी काबिलियत पर भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय किया, जब एस. जयशंकर को बिना चुनाव लड़ाए ही पूरी दुनिया के साथ रिश्तों को संभालने की जिम्मेदारी सौंप दी गई।