मुसलमानों को वक्फ कानून के नाम पर गुमराह करना बंद करें, शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना
भागलपुर, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को एक ही थाली के चट्टे बट्टे करार दिया। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ जनता को गुमराह कर सकते हैं, लेकिन बिहार की जनता समझदार है और महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है।