जनजातीय नायकों की गौरवशाली विरासत को प्रधानमंत्री मोदी ने दिया राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। 'जनजातीय गौरव दिवस' उस संघर्ष और स्वाभिमान की गूंज है, जिसकी मशाल भगवान बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों ने जलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय नायकों की गौरवशाली विरासत को राष्ट्रीय सम्मान मिला, चाहे जनजातीय गौरव दिवस हो, एकलव्य मॉडल स्कूल हो, पीवीटीजी मिशन हो, वन धन केंद्र हो या अभूतपूर्व इंफ्रास्ट्रक्चर।