पीएम मोदी 17 जनवरी को मालदा का करेंगे दौरा, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के शुभारंभ को लेकर लोग उत्साहित
मालदा, 14 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का दौरा करेंगे, जहां वे मालदा टाउन स्टेशन से हावड़ा-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे शाहपुर बाईपास पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।