केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के इजरायल दौरे से द्विपक्षीय रणनीतिक और आर्थिक सहयोग को मिली मजबूती
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 20-22 नवंबर की अपनी तीन दिवसीय इजराइल यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। इस दौरान उन्होंने भारत-इजरायल रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से कई उच्च स्तरीय बैठकें कीं।