कलियाबोर में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की शुरुआत पर स्थानीय लोगों ने जताई खुशी
नगांव, 18 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नगांव जिले के कलियाबोर में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने असम की सबसे बड़ी वन्यजीव-अनुकूल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक की शुरुआत की। स्थानीय लोगों ने इस परियोजना के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है।