कैसा है भारत और भूटान का संबंध? दोनों देश व्यापारिक साझेदारी को बढ़ाने में लगे हैं, आस्था से खास जुड़ाव
नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और भूटान के बीच व्यापारिक, रणनीतिक और रक्षा का गहरा संबंध है। इससे इतर दोनों देशों के बीच आस्था और विश्वास का भी गहरा नाता है। भारत भूटान का सबसे बड़ा भागीदार है। इसका क्षेत्रफल 38,394 वर्ग किलोमीटर है और कंट्रीमीटर्स के हिसाब से इसकी जनसंख्या 8,33,415 है।