कोलकाता के चाइनीज काली मंदिर में लगता है चाऊमीन और मोमोज का भोज, अनूठी है परंपरा
नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में मां काली को तंत्र की देवी के रूप में पूजा जाता है, जहां मां को भोग स्वरूप बलि अर्पित की जाती है। मां काली के अधिकतर मंदिरों में बलि प्रथा का विधान है, लेकिन कोलकाता में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां मां काली को भोग स्वरूप चाऊमीन और मोमोज चढ़ाए जाते हैं और भक्त भी प्रसाद का आनंद लेते हैं। हम बात कर रहे हैं कोलकाता के चाइनीज काली मंदिर की।