उत्तराखंड : ग्रामीण आजीविका मिशन से चमोली की महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर, आर्थिक रूप से हुईं सुदृढ़
चमोली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली में महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाएं सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ कर रही हैं। नंदानगर ब्लॉक की महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत विभिन्न पहाड़ी उत्पादों का उत्पादन और विपणन कर अच्छा-खासा मुनाफा कमा रही हैं।