भारत की औद्योगिक विकास दर नवंबर में बढ़कर 6.7 प्रतिशत हुई
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत की औद्योगिक विकास दर नवंबर में सालाना आधार पर बढ़कर 6.7 प्रतिशत हो गई है, जो कि अक्टूबर में दशहरा और दीपावली जैसे त्योहार पड़ने के कारण कम होकर 0.4 प्रतिशत हो गई थी। यह जानकारी सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से सोमवार को दी गई।