ग्रीन हाइड्रोजन में भारतीय और जर्मन कंपनियों का नया मेगा प्रोजेक्ट, गेम-चेंजर साबित होगा: पीएम मोदी

ग्रीन हाइड्रोजन में भारतीय और जर्मन कंपनियों का नया मेगा प्रोजेक्ट, गेम-चेंजर साबित होगा: पीएम मोदी

गांधीनगर, 12 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की मौजूदगी में भारत-जर्मनी के बीच हुए गेम चेंजर मेगा प्रोजेक्ट का उल्लेख किया। सोमवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर कनवेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर में हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच हुए विभिन्न समझौतों की अहमियत बताई।

एल मुरुगन के आवास पर 14 जनवरी को पोंगल कार्यक्रम, पीएम मोदी होंगे शामिल

January 12, 2026 3:02 PM

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जनवरी को तमिलनाडु के प्रमुख पर्व पोंगल के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर आयोजित किया जाएगा।

'फिल्म ने खोली नई राहें, दी आत्मविश्वास की उड़ान', विनीत कुमार सिंह ने बताया कैसे 'मुक्काबाज' ने बदला करियर

January 12, 2026 2:55 PM

मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे होते हैं जो अपनी पहली फिल्म के साथ ही दर्शकों और समीक्षकों के दिलों में अपनी जगह बना लेते हैं। ऐसे ही एक अभिनेता हैं विनीत कुमार सिंह, जिनकी लीड एक्टर के तौर पर शुरुआत अनुराग कश्यप की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मुक्काबाज' से हुई थी।

आयुष बडोनी को न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए वॉशिंगटन सुंदर की जगह भारतीय टीम में मौका दिया गया

January 12, 2026 2:12 PM

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज से ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने उनकी जगह आयुष बडोनी को टीम में जगह दी है। बडोनी को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है।