पश्चिम बंगाल में परिवर्तन आएगा, भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था दुरुस्त होगी: सुवेंदु अधिकारी
हुगली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें पीएम ने कहा कि बंगाल से टीएमसी का महा जंगलराज हटना और भाजपा का सुशासन आना बहुत जरूरी है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यहां कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है, और भाजपा इसे ठीक करने का काम करेगी।