अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ मुलाकात पर पीएम मोदी ने कहा- सार्थक संवाद हुआ

अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ मुलाकात पर पीएम मोदी ने कहा- सार्थक संवाद हुआ

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ हुई मुलाकात पर कहा है कि संवाद सार्थक रहा है। 'आत्मनिर्भरता और संरचनात्मक परिवर्तन: विकसित भारत का एजेंडा' विषय पर यह मुलाकात मंगलवार को हुई थी।

अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ मुलाकात पर पीएम मोदी ने कहा- सार्थक संवाद हुआ

December 31, 2025 9:44 AM

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ हुई मुलाकात पर कहा है कि संवाद सार्थक रहा है। 'आत्मनिर्भरता और संरचनात्मक परिवर्तन: विकसित भारत का एजेंडा' विषय पर यह मुलाकात मंगलवार को हुई थी।

मधुपुर राजबाड़ी की विरासत और सुंदरता देख मंत्रमुग्ध हुए अरिजीत सिंह, भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन

December 30, 2025 11:24 PM

जाजपुर, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। सिंगर अरिजीत सिंह हाल ही में ओडिशा के जाजपुर जिले में स्थित ऐतिहासिक मधुपुर राजबाड़ी पहुंचे, जहां वे शाही महल की प्राचीन वास्तुकला, सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता देख मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने अपनी यात्रा को शानदार बताया।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेमियन मार्टिन अस्पताल में भर्ती, मेनिनजाइटिस से जूझ रहे

December 31, 2025 9:05 AM

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेमियन मार्टिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मेनिनजाइटिस (दिमागी बुखार) से जूझ रहे हैं। 54 साल के मार्टिन बॉक्सिंग डे पर बीमार पड़ गए थे। मार्टिन अभी इंड्यूस्ड कोमा में हैं।

December 30, 2025 9:04 PM

New Year से पहले Manali में Tourist Rush | 40 हजार सैलानी, होटल 90% फुल

नए साल के जश्न से पहले पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बीते चार दिनों में करीब 40 हजार सैलानी मनाली पहुंचे हैं, जबकि लगभग 8 हजार बाहरी वाहन शहर में दाखिल हुए हैं। इसका सीधा असर होटल इंडस्ट्री पर दिख रहा है, जहां होटल ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच चुकी है।हालांकि बर्फबारी न होने से कुछ पर्यटक मायूस नजर आए, लेकिन सोलंग वैली, रोहतांग रोड और मॉल रोड पर दिनभर रौनक बनी रही। इस बीच मनाली और लाहौल की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी ने सैलानियों को आकर्षित किया।#Manali #ManaliTouristRush #NewYearTravel #HimachalTourism #ManaliSnow #TouristSeason #MallRoadManali #SolangValley #TravelNews