टी20 विश्व कप: स्कॉटलैंड दूसरी बार लकी साबित हुई, 2009 में इस टीम को रिप्लेस कर चुकी है
खेलक्रिकेटJanuary 25, 2026 2:44 PM

टी20 विश्व कप: स्कॉटलैंड दूसरी बार लकी साबित हुई, 2009 में इस टीम को रिप्लेस कर चुकी है

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। टी20 विश्व कप 2026 में स्कॉटलैंड की आधिकारिक एंट्री हो चुकी है। विश्व कप से बांग्लादेश के बाहर रहने के फैसले के बाद आईसीसी ने रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में आधिकारिक एंट्री दी। स्कॉटलैंड विश्व कप में बांग्लादेश की जगह ग्रुप सी में शामिल हो गया है।

गुमनाम नायकों का गौरव: सामने आई पद्म पुरस्कार 2026 प्राप्त करने वालों की सूची

January 25, 2026 3:26 PM

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस से पहले रविवार को पद्म पुरस्कारों की सूची सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में कैलाशचंद, ब्रज लाल भट्ट, डॉ. श्याम सुंदर समेत कई नाम शामिल हैं। हालांकि, सरकार की ओर से इसे लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

गणतंत्र दिवस : रील ही नहीं रियल हीरो भी हैं ये एक्टर्स, वर्दी पहन कर चुके हैं देश की सेवा

January 25, 2026 3:17 PM

मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस सिर्फ संविधान और लोकतंत्र का उत्सव नहीं, बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना को मजबूत करने का विशेष दिन है। भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के साथ सिनेमा जगत का गहरा नाता रहा है। कई अभिनेता ऐसे हैं जिन्होंने पर्दे पर बहादुरी दिखाने से पहले असल जिंदगी में वर्दी पहनकर देश की रक्षा की। ये सितारे स्क्रीन पर हीरो बनने से पहले रियल हीरो रह चुके हैं।

टी20 विश्व कप: स्कॉटलैंड को हल्के में न लें, विश्व चैंपियन टीम को दे चुकी है मात

January 25, 2026 3:21 PM

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। टी20 विश्व कप 2026 में आईसीसी ने स्कॉटलैंड को आधिकारिक एंट्री दे दी है। विश्व कप से बांग्लादेश के बाहर रहने के फैसले के बाद आईसीसी ने स्कॉटलैंड को मौका दिया। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने इस मौके के लिए आईसीसी का आभार जताया है।

January 22, 2026 11:44 PM

Jammu-Kashmir में 10 जवान शहीद, खाई में गिरा सेना का वाहन!

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना का एक वाहन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में देश ने अपने 10 जांबाज सैनिकों को खो दिया, जबकि कई अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा डोडा जिले के भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खन्नी टॉप के पास उस वक्त हुआ, जब सेना का वाहन ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 17 जवान सवार थे, जो ऊंचाई पर स्थित चौकी की ओर जा रहे थे। रास्ते में खन्नी टॉप के पास मौजूद दुर्गम इलाके और तीव्र मोड़ पर वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क से फिसलकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरा।#JammuKashmir #DodaAccident #IndianArmy #MartyrsOfNation #SaluteToHeroes #ArmyBravehearts #NationMourns