भारत का पहला 'रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स' लॉन्च, आईआईएम मुंबई और जेएनयू की अहम भूमिका, 154 देशों का करेगा आकलन

भारत का पहला 'रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स' लॉन्च, आईआईएम मुंबई और जेएनयू की अहम भूमिका, 154 देशों का करेगा आकलन

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में पहली बार एक ऐसा वैश्विक स्तर का इंडेक्स लॉन्च किया गया है, जो किसी देश की प्रगति को केवल जीडीपी या आर्थिक आंकड़ों के आधार पर नहीं, बल्कि उसकी जवाबदेही, नैतिक शासन, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और नागरिकों की भलाई के आधार पर मापेगा। इसका नाम 'जिम्मेदार राष्ट्र सूचकांक (रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स-आरएनआई)' है, जिसे देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में लॉन्च किया गया।

भारत समुद्री निर्यात बढ़ाने के लिए राउंडटेबल बैठक आयोजित करेगा, 80 से ज्यादा देश भाग लेंगे

January 20, 2026 3:12 PM

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मत्स्य विभाग 21 जनवरी को देश के समुद्री निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए राउंडटेबल बैठक का आयोजन करेगा, जिसमें 83 से देशों के राजदूत और उच्चायुक्त भाग लेंगे। यह जानकारी मंगलवार को सरकार की ओर से दी गई।

'थर्सडे स्पेशल' पर शूजित सरकार ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मुझे इसने 'शू बाइट' की याद दिला दी'

January 20, 2026 3:11 PM

मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्मों के पर्दे पर अक्सर ऐसी कहानियां नजरअंदाज हो जाती हैं, जो रोजमर्रा के जीवन में गहराई और संवेदनशीलता से भरी होती हैं। ऐसी ही एक कहानी है 'थर्सडे स्पेशल', जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वरुण टंडन ने निर्देशित किया है। यह शॉर्ट फिल्म बुजुर्ग दंपति के जीवन, उनकी साझा आदतों और प्यार को बेहद सजीव और सटीक तरीके से दिखाती है। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी मान्यता मिली है और इसने कई पुरस्कार जीते हैं।

  • अक्षय कुमार के काफिले की कार के एक्सीडेंट का मामला, हिरासत में मर्सिडीज चालक

    January 20, 2026 2:36 PM

    मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। मुंबई के जुहू इलाके में सोमवार रात बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के काफिले में शामिल एक सिक्योरिटी वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई। अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन इस हादसे की चपेट में आए ऑटो रिक्शा चालक और उसके साथ बैठे एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

  • 'इंडियन आइडल के वक्त मैं नासमझ था', अपने करियर को लेकर परलीन गिल ने की खुलकर बात

    January 20, 2026 2:23 PM

    मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय संगीत जगत में 'इंडियन आइडल' जैसे रियलिटी शो ने कई प्रतिभाओं को नई पहचान दी है। इनमें से एक नाम है परलीन गिल का, जिन्होंने शो के माध्यम से अपनी आवाज और अनोखी शैली से दर्शकों का दिल जीता। इस बीच, परलीन गिल ने आईएएनएस से बातचीत में अपने करियर, अनुभव और भविष्य की योजनाओं के बारे में खुलकर चर्चा की।

  • अनुपम खेर ने शेयर की 2016 की यादें, सतीश कौशिक को याद कर हुए भावुक

    January 20, 2026 1:36 PM

    मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के जाने-माने और अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर हमेशा अपने व्यक्तित्व और काम से लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी पुरानी यादें और खास पलों को फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। इन दिनों पुराने पलों को याद करना और उनके फोटो शेयर करना एक ट्रेंड बन गया है, और अनुपम खेर भी इससे पीछे नहीं हैं।

बीसीसीआई रोहित शर्मा और विराट कोहली की सैलरी घटा सकती है: सूत्र

January 20, 2026 2:46 PM

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आगामी एपेक्स काउंसिल की बैठक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिहाज से काफी अहम होने वाली है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति ने पुरुष सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में संभावित बदलावों को लेकर कुछ प्रस्ताव तैयार किए हैं। उन प्रस्तावों पर एपेक्स काउंसिल की बैठक में चर्चा की जाएगी।

January 20, 2026 12:11 AM

वैश्विक तनाव के बीच भारत–UAE रिश्तों को नई मजबूती!

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज भारत पहुंचे। दिल्ली स्थित हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उनकी अगवानी की। इसके बाद लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई राष्ट्रपति को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़े पारंपरिक और प्रतीकात्मक उपहार भेंट किए। प्रधानमंत्री ने शेख मोहम्मद बिन जायद को गुजरात की पारंपरिक शाही नक्काशीदार लकड़ी की झूला भेंट की। यह झूला बारीक फूलों और पारंपरिक डिज़ाइनों से हाथ से तैयार किया गया है, जो गुजराती परिवारों में संवाद, एकता और पीढ़ियों के जुड़ाव का प्रतीक माना जाता है।#IndiaUAE #IndiaUAERelations #GlobalTensions #DiplomaticTies #PMModi #SheikhMohamedBinZayed #StrategicPartnership #IndiaForeignPolicy